हरमनप्रीत कौर के आक्रामक व्यवहार को लेकर जय शाह ने दिया बड़ा बयान
एशियन गेम्स के पहले दो मुकाबलों को हरमनप्रीत कौर इसी वजह से मिस भी कर सकती है।
अद्यतन - Jul 28, 2023 3:14 pm

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में काफी गलत व्यवहार किया था और इसी वजह से उनको कई पूर्व खिलाड़ियों ने जमकर फटकार लगाई। बता दें, ऑनफील्ड अंपायर ने हरमनप्रीत कौर को गलत आउट दिया था जिसके बाद भारतीय कप्तान ने गुस्से से स्टंप्स को अपने बल्ले से मारा।
यही नहीं मुकाबला खत्म होने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने अंपायर की गलत अंपायरिंग की सबके सामने आलोचना हुई थी। हरमनप्रीत कौर के इस व्यवहार को देख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने उनके ऊपर दो अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का बैन लगाया है। इसी को लेकर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने अपना पक्ष रखा है। जय शाह के मुताबिक BCCI के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुख्य वीवीएस लक्ष्मण इस बारे में हरमनप्रीत कौर से बात करेंगे।
बैन के अलावा हरमनप्रीत कौर को तीन डिमैरिट अंक भी मिले हैं और उन्हें 50% मैच फीस का जुर्माना भी देना पड़ेगा।
जय शाह ने कहा कि, ‘हमारे अध्यक्ष रोजर बिन्नी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुख्य वीवीएस लक्ष्मण हरमनप्रीत कौर से इस पूरे मामले को लेकर बातचीत करेंगे। ICC ने उन्हें पहले ही बैन किया हुआ है और अब हम इस फैसले पर अपनी अपील नहीं कर सकते क्योंकि इसका समय निकल चुका है।’
एशियन गेम्स के पहले दो मुकाबलों को बैंन की वजह से मिस कर सकती है हरमनप्रीत कौर
भारतीय टीम को यह बात काफी खलेगी कि हरमनप्रीत कौर के ऊपर बैन लगा हुआ है। एशियन गेम्स के पहले दो मुकाबलों को हरमनप्रीत कौर इसी वजह से मिस भी कर सकती है। एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। वनडे सीरीज की बात की जाए तो हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में करारी शिकस्त मिली थी जिसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने जीत हासिल की।
दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम मुकाबला टाई में समाप्त हुआ। अब देखना यह है कि हरमनप्रीत कौर को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड क्या फैसला सुनाता है?