बारिश के कारण खेल रुकने पर ड्रेसिंग रूम में विंडीज खिलाड़ियों ने इस तरह DRS की नकल उतारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

बारिश के कारण खेल रुकने पर ड्रेसिंग रूम में विंडीज खिलाड़ियों ने इस तरह DRS की नकल उतारी

दूसरे दिन बारिश की वजह से नहीं हुआ कोई खेल।

West Indies cricketers. (Photo Source: Instagram)
West Indies cricketers. (Photo Source: Instagram)

एक क्रिकेट फैन के लिए सबसे मुश्किल होता है मैच के दौरान हो रहे बारिश का रुकने का इंतजार करना जिससे वो अपने चहेते खिलाड़ी को खेलते हुए देख सके। लेकिन अगर आप क्रिकेटर के नजरिए से देखें तो उनके लिए वो और मुश्किल होता है क्योंकि बारिश टीम का मनोबल बिगाड़ सकती है। ऐसी ही एक घटना वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हुई जब सभी खिलाड़ी दिन के पहले सत्र के लिए तैयार हो चुके थे लेकिन उसी वक्त बारिश ने मैच में खलल डाली और लंच तक कोई खेल नहीं हो सका।

हालांकि, इस दौरान वेस्टइंडीज के खेमे में खिलाड़ी बेहद खुश नजर आ रहे थे। इसी दौरान विंडीज क्रिक्रेट ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें विंडीज खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में इनडोर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

खिलाड़ियों ने DRS के बॉल ट्रैकिंग की नकल उतारी

विंडीज क्रिकेट द्वारा साझा किए गए वीडियो में जोमेल वारिकन साथी खिलाड़ी चेमार होल्डर के सामने बल्लेबाजी कर रहे हैं। कैरेबियाई खिलाड़ी शरमार्ह ब्रूक्स ऑन फील्ड अंपायर की तरह ड्रेसिंग रूम में खड़े हैं और उन्होंने वारिकन को आउट करार दिया। इसके बाद वारिकन के DRS का इशारा करते ही सभी कैरेबियाई खिलाड़ी बॉल ट्रैकिंग की एक्टिंग करते हुए नजर आए। जेसन होल्डर ने थर्ड अंपायर की नकल करते हुए बल्लेबाज को आउट करार दिया।

इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए विंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने कैप्शन में लिखा, “इस दौरान वेस्टइंडीज का लॉकर रूम…. जोमल वारिकन ने चेमार होल्डर की गेंद पर आउट होने के बाद रिव्यू का फैसला किया। @JesonHolder98 ने बॉल ट्रैकिंग का रिव्यू किया और बड़े स्क्रीन पर फैसला सुनाया #meninmaroon #rain delay”

यहां देखिए इसका वीडियो:

दूसरे टेस्ट मैच का ताजा हाल

*दूसरे दिन बारिश के कारण नहीं फेंकी गई एक भी गेंद।
*दिन के खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर 212/4
*पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और फहीम अशरफ क्रीज पर मौजूद।
*फवाद आलम (76 रन) और बाबर आजम (75 रन) अर्धशतक बनाकर वापस पवेलियन लौटे।

close whatsapp