भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
अजीत अगरकर और गौतम गंभीर की साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में जाने यहां
हाल ही में भारत ने श्रीलंका दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा की है जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है।
अद्यतन - Jul 21, 2024 3:24 pm

भारतीय टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर साथ में 22 जुलाई को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे। हाल ही में भारत ने श्रीलंका दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा की है जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। इस दौरे में तीन मैच की टी20 सीरीज और 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
जहां एक तरफ वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को दी गई है वहीं दूसरी ओर टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। न्यूज18 के मुताबिक यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमवार की सुबह भारत के समय के अनुसार 10:00 बजे शुरू होगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने वेबसाइट को बताया कि, ‘श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।’
भारत का श्रीलंका दौरा गौतम गंभीर का मुख्य कोच के रूप में पहला Assignment होगा
बता दें, राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच का कार्यकाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है और अब गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। 3 टी20 मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से हो रही है जो कोलंबो में खेली जाएगी। इन दोनों ही सीरीज में भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेगी।
यह रही भारत टी20 टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
यह रही श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा
cricket newscricket news in hindiगौतम गंभीरटीम इंडियाभारतीय टीमश्रीलंका बनाम भारत (Sri Lanka vs India)
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो