अजीत अगरकर और गौतम गंभीर की साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में जाने यहां - क्रिकट्रैकर हिंदी

अजीत अगरकर और गौतम गंभीर की साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में जाने यहां

हाल ही में भारत ने श्रीलंका दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा की है जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है।

Gautam Gambhir and Ajit Agarkar (Pic Source-X)
Gautam Gambhir and Ajit Agarkar (Pic Source-X)

भारतीय टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर साथ में 22 जुलाई को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे। हाल ही में भारत ने श्रीलंका दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा की है जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। इस दौरे में तीन मैच की टी20 सीरीज और 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

जहां एक तरफ वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को दी गई है वहीं दूसरी ओर टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। न्यूज18 के मुताबिक यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमवार की सुबह भारत के समय के अनुसार 10:00 बजे शुरू होगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने वेबसाइट को बताया कि, ‘श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।’

भारत का श्रीलंका दौरा गौतम गंभीर का मुख्य कोच के रूप में पहला Assignment होगा

बता दें, राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच का कार्यकाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है और अब गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। 3 टी20 मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से हो रही है जो कोलंबो में खेली जाएगी। इन दोनों ही सीरीज में भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेगी।

यह रही भारत टी20 टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

यह रही श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?