मोहम्मद सिराज ने अपनी सफलता का श्रेय इस कोच को दिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद सिराज ने अपनी सफलता का श्रेय इस कोच को दिया

भरत अरुण के आने से मेरी जिंदगी में हुआ बड़ा बदलाव-सिराज।

Mohammed Siraj and Bharat Arun. (Photo Source: Getty Images)
Mohammed Siraj and Bharat Arun. (Photo Source: Getty Images)

मुश्किलों के मैदान को पार कर मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है, आज ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए रफ्तार का सौदागर बन चुका है। दुनियाभर के मजबूत बल्लेबाज इस गेंदबाज की गेंदों आगे घुटने टेकने को मजबूर हैं, वहीं अब सिराज ने अपनी सफलता का राज खोला है और टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण को इसका श्रेय दिया है।

मोहम्मद सिराज ने भरत अरुण को लेकर क्या बोला?

दौरा किसी भी देश का हो, मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी हमेशा टॉप पर रहती है। एक समय ऐसा था जब इस गेंदबाज को फैन्स ने जमकर ट्रोल किया था, लेकिन सिराज ने अपने आलोचकों को जवाब मैदान पर किए गए प्रदर्शन से दिया। साथ ही इसे जुड़ी एक चीज भी सिराज जश्न मनाने के दौरान करते हैं, जो हाल के दिनों में काफी चर्चा में रह थी और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस पर सवाल भी उठाया था।

*भरत अरुण सर के आने से मेरी जिंदगी में हुआ बड़ा बदलाव- मोहम्मद सिराज।
*सिराज के मुताबिक भरत अरुण उनको काफी आत्मविश्वास देते हैं।
*’मेरी जिंदगी में भरत अरुण की जगह किसी फरिश्ता से कम नहीं है’।
*आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में लाने वाले भरत अरुण ही थे।

सिराज ने देखा है मुश्किल दौर

RCB के लिए दिए एक इंटरव्यू में मोहम्मद सिराज ने अपने दिल की बात की थी, जहां इस गेंदबाज ने कहा था कि वो टीम इंडिया के लिए टेस्ट की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरना चाहते हैं। वहीं इस इंटरव्यू के कुछ समय बाद ही सिराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने का मिला था मौका, जिसके बाद से इस गेंदबाज ने कभी हार नहीं मानी और अपना शानदार सफर जारी रखा।

*सिराज के पिता ने ऑटो चलाकर बनाया था उनको क्रिकेटर।
*कुछ समय पहले ही हुआ है सिराज के पिता का निधन।
*घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद IPL में मिला था सिराज को मौका।
*ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिराज ने किया था डेब्यू ।

close whatsapp