इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले से पहले जहीर खान ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले से पहले जहीर खान ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया

मुझे लगता है कि ईशान किशन और संजू सैमसन में से किसी एक को खिलाना चाहिए: जहीर खान

Zaheer Khan. (Photo Source: Instagram)
Zaheer Khan. (Photo Source: Instagram)

इंग्लैंड और भारत के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की श्रृंखला आज यानी 7 जुलाई से शुरू होने वाली है। तमाम प्रशंसक और साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भारत की ओर से रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और इस सीरीज का नेतृत्व कर रहे हैं। इसी के साथ भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि भारतीय टीम को ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपने खिलाड़ियों को जल्द से जल्द शॉर्टलिस्ट करना पड़ेगा।

बता दें, अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं। अपने तमाम खिलाड़ियों को अलग-अलग सीरीज में मौका दे रही है। यह बेहद ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और सभी टीमें इसमें अपना पूरा जोर लगाने को तैयार हैं। इसी के साथ भारत भी उससे पहले की सीरीज में तमाम युवा और दिग्गज खिलाड़ियों को मौका दे रही है और इन्हीं खिलाड़ियों में वो अपने सर्वश्रेष्ठ 15-18 खिलाड़ियों की सूची तैयार करेगी।

मुझे लगता है कि ईशान किशन और संजू सैमसन में से किसी एक को खिलाना चाहिए: जहीर खान

इसी के साथ जहीर खान ने क्रिकबज में कहा कि, ‘ICC टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की कंडीशंस बाकी जगहों से अलग है और यह बात सबके दिमाग में चल रही होगी। हमारे पास काफी बड़ी टीम है इसलिए किसको टीम में शामिल किया जाए इसको लेकर चयनकर्ताओं के ऊपर काफी दबाव होगा।

बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। उन सभी खिलाड़ियों की वापसी दूसरे टी-20 मुकाबले में होगी। इसी के साथ जहीर खान ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि ईशान किशन और संजू सैमसन में से किसी एक को खिलाना चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि ऋतुराज गायकवाड़ भी खेलें तो आपको फिर से प्लेइंग इलेवन में लगातार बदलाव करना पड़ेगा। दिनेश कार्तिक को फिनिशर के तौर पर ही टीम में शामिल किया गया है।

दिनेश कार्तिक का हालिया प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। उन्होंने IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी की थी। यही नहीं उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया की कंडीशंस को देखते हुए आपके पास ऑलराउंडर होना बेहद जरूरी है: जहीर खान

जहीर खान ने आगे कहा कि, ‘आपको पता है कि वर्ल्ड कप के लिए आपकी टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जरूर होंगे। अब यह चयनकर्ताओं के ऊपर है कि उन्हें किन खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल करना है। लेकिन मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया की कंडीशंस को देखते हुए आपको अपनी टीम में ऑलराउंडर को जरूर शामिल करना पड़ेगा। देखने वाली बात यह है कि हार्दिक पांड्या इस सीरीज में कितने ओवर्स फेंकते हैं।

इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टी-20 मुकाबला साउथैम्पटन में 7 जुलाई को खेला जाएगा। इस सीरीज में कुल 3 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।

close whatsapp