जय शाह के बाद कौन होगा BCCI सचिव? बीजेपी के दिग्गज नेता के बेटे का नाम चर्चा में!
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली बीसीसीआई सचिव के रूप में जय शाह की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे हैं।
अद्यतन - अगस्त 27, 2024 11:15 पूर्वाह्न
Who will become BCCI Secretary after Jay Shah: ऐसी चर्चा जोरों पर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष बन सकते हैं। लेकिन अगर जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष बनते हैं तो बीसीसीआई का सचिव कौन होगा इस पर चर्चा चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय शाह को ICC के 16 में से 15 सदस्यों का समर्थन हासिल है। लेकिन बीसीसीआई सचिव के तौर पर उनका कार्यकाल अभी बाकी है। इस बीच कहा जा रहा है कि बीजेपी के पूर्व मंत्री के बेटे को बीसीसीआई सचिव नियुक्त किया जाएगा।
जय शाह बने ICC अध्यक्ष तो कौन बनेगा बीसीसीआई सचिव?
अगर जय शाह आईसीसी अध्यक्ष बनते हैं तो बीसीसीआई सचिव के रूप में उनकी जगह कौन लेगा, इसे लेकर कई तर्क हैं। अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली बीसीसीआई सचिव के रूप में जय शाह की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे हैं।
कौन हैं रोहन जेटली?
रोहन जेटली भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता अरुण जेटली के बेटे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर जय शाह अगले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करते हैं, तो रोहन जेटली उनकी जगह अगले बीसीसीआई सचिव होंगे।
Happy Birthday, Dad @arunjaitley. Never imagined not celebrating your 70th birthday with you. We miss you everyday and feel your presence in all our daily actions through your wise words and large heart. pic.twitter.com/oaMvxRHKEw
— Rohan Jaitley (@rohanjaitley) December 28, 2022
जय शाह का कार्यकाल सितंबर 2025 में समाप्त हो रहा है और अगर वह आईसीसी चेयरमैन बनते हैं तो उन्हें बीसीसीआई सचिव पद से इस्तीफा देना होगा। इसके बाद उन्हें बीसीसीआई में अपना पद दोबारा हासिल करने के लिए साढ़े तीन साल के कूलिंग-ऑफ पीरियड से गुजरना होगा। ऐसे में अभी तक यह साफ नहीं है कि जय शाह नवंबर में आईसीसी अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे या नहीं। बता दें कि, इस चुनाव के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त है।
रोहन जेटली को क्यों माना जा रहा है प्रबल दावेदार?
रोहन जेटली पूर्व बीजेपी नेता अरुण जेटली के बेटे हैं। माना जाता है कि अरुण जेटली का बीसीसीआई में काफी प्रभाव था। वहीं रोहन जेटली की बीसीसीआई पर भी मजबूत पकड़ है। डीडीसीए अध्यक्ष के रूप में रोहन जेटली का यह दूसरा कार्यकाल है। इसके अलावा रोहन को खेल भी आता है। उन्होंने इससे पहले दिल्ली प्रीमियर लीग का आयोजन किया था।