WI vs NZ: शिमरन हेटमायर ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, जिसने भी देखा वो रह गया हैरान - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs NZ: शिमरन हेटमायर ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, जिसने भी देखा वो रह गया हैरान

तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

Shimron Hetmyer. (Photo Source: Twitter/Fancode)
Shimron Hetmyer. (Photo Source: Twitter/Fancode)

11 अगस्त को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 13 रनों से मात दी। यह मुकाबला सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका में खेला गया। मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 33 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली।

उनके अलावा ओपनर डेवॉन कॉनवे ने 43 रन बनाए। वेस्ट इंडीज की ओर से ओडियन स्मिथ ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट झटके। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर ने मार्टिन गुप्टिल का अविश्वसनीय कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई थी।

बता दें, पहले विकेट के लिए गुप्टिल और कॉनवे के बीच 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी हुई। सभी जानते हैं गुप्टिल टी-20 क्रिकेट में काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। अगर एक बार उन्होंने अपनी लय पकड़ ली तो उनको रोकना नामुमकिन है।

मुकाबले के 8वें ओवर में गुप्टिल (16 रन), ओडियन स्मिथ के ऊपर दबाव बनाना चाह रहे थे और इसी वजह से उन्होंने स्मिथ की एक छोटी गेंद पर प्रहार किया। सबको लगा कि यह गेंद स्टैंड्स में जाएगी लेकिन बाउंड्री पर खड़े हेटमायर ने एक हाथ से अविश्वसनीय कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने हवा में उछलकर ही इस कैच को एक हाथ से पकड़ा।

देखें वीडियो:

न्यूजीलैंड में इस मुकाबले को जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई

186 रन का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 170 रन ही बना पाई। टीम की ओर से शामराह ब्रूक्स ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा ओडियन स्मिथ ने 12 गेंदों में 27* और रोमारियो शेफर्ड ने 16 गेंदों में 31* रन की पारी खेली।

तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला 13 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा। मेजबान टीम इस मुकाबले को जीतकर 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। वहीं इस मुकाबले को जीतकर न्यूज़ीलैंड टीम इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी । तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज के बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।

close whatsapp