क्या सिडनी टेस्ट के लिए मिचेल स्टार्क है पूरी तरह से फिट? पैट कमिंस ने तेज गेंदबाज को लेकर दिया बड़ा अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी से खेला जाएगा।
अद्यतन - Dec 30, 2024 8:25 pm

मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हराया। बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को चौथे टेस्ट के खेल के तीसरे दिन गेंदबाजी करते समय पीठ में थोड़ा दर्द उठा था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इस बात का खुलासा किया है कि मिचेल स्टार्क पूरी तरह से फिट हैं और उन्हें सिडनी टेस्ट में भी भाग लेते हुए देखा जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 3 जनवरी से होगी। मिचेल स्टार्क की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा रहा है और कई लोगों ने उनकी गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की।
पैट कमिंस ने चौथे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, ‘हर तेज गेंदबाज को अपने स्पैल की पहली गेंद पर थोड़ी परेशानी जरूर होती है। मुझे पूरा विश्वास है कि मिचेल स्टार्क पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। कुछ दिन उन्हें बेहतर होने में लगेंगे। उनकी पीठ में दर्द हो रहा है, लेकिन वो वॉरियर है। स्टार्क पांचवे टेस्ट के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हैं।’
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे
बता दें कि, पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को टीम इंडिया ने 295 रन से अपने नाम किया था। हालांकि, इसके बाद मेजबान टीम ने जबरदस्त वापसी की और एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज की। बारिश की वजह से ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया था।
वहीं चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इसे अपने नाम कर लिया है। अब दोनों ही टीमों की निगाहें पांचवें टेस्ट को जीतने पर जरूर होंगी।