विराट कोहली नहीं हैं हरभजन सिंह के पसंदीदा बल्लेबाज, ये हैं उनके फेवरेट बल्लेबाज और गेंदबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली नहीं हैं हरभजन सिंह के पसंदीदा बल्लेबाज, ये हैं उनके फेवरेट बल्लेबाज और गेंदबाज

क्या हरभजन सिंह ने विराट कोहली का नाम न लेकर उनसे पुराना हिसाब चुकता किया हैं!

Harbhajan Singh and Virat Kohli
Harbhajan Singh and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में अपने पसंदीदा बल्लेबाज और गेंदबाज का नाम बताया है। 40 वर्षीय ऑफ स्पिनर काफी लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और आखिरकार उन्होंने पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

वह लंबे समय तक भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ खेले, लेकिन यह धाकड़ बल्लेबाज हरभजन सिंह के पसंदीदा बल्लेबाज नहीं हैं, जबकि उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में इस एक माना जाता है। हालांकि, उनके पसंदीदा बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही भारतीय हैं।

हरभजन सिंह ने अपने पसंदीदा बल्लेबाज और गेंदबाज का नाम बताया

हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स टुडे को दिए इंटरव्यू में रोहित शर्मा को अपना पसंदीदा बल्लेबाज बताया, वहीं जसप्रीत बुमराह को अपना पसंदीदा गेंदबाज बताया है। बता दें, इन तीनो खिलाड़ियों ने मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक साथ खेला है। क्या हरभजन सिंह ने विराट कोहली का नाम न लेकर उनसे पुराना हिसाब चुकता किया हैं क्योंकि उनकी कप्तानी में उन्हें भारत के लिए खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिल पाए।

हरभजन सिंह ने बताया: “मेरे पसंदीदा बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। वे जब टी-20, वनडे या टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो बहुत अविश्वसनीय लगते हैं। रोहित के पास शॉट खेलने के लिए पर्याप्त समय होता है। वह बल्लेबाजी को बहुत आसान बना देता हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि रोहित विराट कोहली और केएल राहुल जैसे अन्य खिलाड़ियों के लिए पूरे सम्मान के साथ शायद विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। वे भी उतने ही अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन जब रोहित खेलते हैं तो उनका स्तर बिल्कुल अलग होता है। इसलिए रोहित मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं।”

जसप्रीत बुमराह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताते हुए हरभजन सिंह ने कहा, “गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह सबसे अलग है। हम खेल के किसी भी प्रारूप की बात करें तो जसप्रीत बुमराह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। रोहित और बुमराह मेरे दो पसंदीदा खिलाड़ी हैं।”

बता दें, भारतीय टीम जल्द ही वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में तीन मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज और तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी।

close whatsapp