संजू सैमसन की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं अभिनव मुकुंद, जमकर की भारतीय खिलाड़ी की तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

संजू सैमसन की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं अभिनव मुकुंद, जमकर की भारतीय खिलाड़ी की तारीफ

संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 58 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

Sanju Samson and Abhinav Mukund (Pic Source-X)
Sanju Samson and Abhinav Mukund (Pic Source-X)

भारतीय टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 4-1 से जीत दर्ज की। इस मैच में भारत के सभी खिलाड़ियों ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बता दें, जिंबाब्वे के खिलाफ पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद टीम ने काफी अच्छी वापसी की और बचे हुए सभी चार मैच अपने नाम किए।

पांचवे और अंतिम टी20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन बनाए। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 58 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने यह पारी तब खेली जब भारत ने अपने शुरुआती तीन विकेट 5 ओवर के भीतर ही 40 रन पर खो दिए थे।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी अभिनव मुकुंद भी संजू सैमसन की बल्लेबाजी के फैन हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए संजू सैमसन की जमकर प्रशंसा की। अभिनव मुकुंद ने कहा कि, ‘भारतीय क्रिकेट में संजू सैमसन जिस जगह पर हैं वहां किसी के लिए भी काफी चुनौती होगी। उनके पास टैलेंट की कमी नहीं है। कभी-कभी वो आपको परेशान कर देते हैं और मैच्योरिटी के साथ नहीं खेलते हैं। मुझे लगता है कि आईपीएल में कप्तानी करने से उनके खेल में काफी निखार देखने को मिला है। उन्होंने मुझसे पहले यह बात कही थी कि इससे उन्हें काफी मदद मिली है और उनका खेल और भी बेहतर हुआ है।’

भारतीय क्रिकेट में इस समय विकेटकीपर को लेकर काफी चुनौती है: अभिनव मुकुंद

अभिनव मुकुंद ने आगे कहा कि, ‘भारतीय क्रिकेट में इस समय विकेटकीपर को लेकर काफी चुनौती दिख रही है और संजू सैमसन ने इस महत्वपूर्ण मैच में सब को यह बता दिया है कि वो अभी भी है और ऐसी मुश्किल परिस्थिति में उनके ऊपर भरोसा जताया जा सकता है।’

अंतिम मैच में मेजबान अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा और 125 रन पर ऑलआउट हो गया। भारत की ओर से मुकेश कुमार ने चार विकेट झटके जबकि शिवम दुबे ने दो विकेट अपने नाम किए।

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी फैंस के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान में क्रिकेट पर लगेगा बैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IND vs BAN के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी- 2024 में T20I के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- अचानक ईशान किशन की हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, और फिर ठोक दिया शतक WTC में सबसे ज्यादा “प्लेयर ऑफ द मैच” जीतने वाले खिलाड़ी- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जानें कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज-