IND vs AUS: तो इसका मतलब अक्षर पटेल की वजह से ही मेजबान ने कंगारू टीम को 2-1 से दी मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: तो इसका मतलब अक्षर पटेल की वजह से ही मेजबान ने कंगारू टीम को 2-1 से दी मात

क्रिकबज से बात करते हुए अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा कि भले ही वो गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन ना कर पाए हो लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में अक्षर पटेल ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Axar Patel and Dinesh Karthik (Pic Source-Twitter)
Axar Patel and Dinesh Karthik (Pic Source-Twitter)

अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि हाल ही में संपन्न हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत की ओर से अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनकी वजह से ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी।

क्रिकबज से बात करते हुए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि भले ही वो गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन ना कर पाए हो लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में उन्होंने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया।

दिनेश कार्तिक ने कहा कि, ‘अक्षर पटेल की बल्लेबाजी के बिना हम 2-1 से जीत दर्ज नहीं कर पाते। मुझे लगता है कि उनकी गेंदबाजी इस सीरीज में इतनी अच्छी नहीं थी लेकिन उनकी बल्लेबाजी कमाल की थी।’

एकमात्र खिलाड़ी जिन्होंने लगातार तीन अर्धशतक जड़े: दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक अक्षर पटेल की भारतीय विकेट में बल्लेबाजी को देखकर काफी खुश हुए। उनके मुताबिक अक्षर ने गेंद को काफी अच्छी तरह से डिफेंड किया।

कार्तिक ने आगे कहा कि, ‘अक्षर पटेल एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने लगातार तीन अर्धशतक जड़े। यह सच में कमाल की बात है। वो जिस क्रम में बल्लेबाजी करते हैं मैं उसको देखकर यह बात कह रहा हूं। इंदौर टेस्ट में वो दोनों पारियों में नॉटआउट रहे थे।

स्कोर को भूल जाइए और रिजल्ट को भी हटा दीजिए। टर्निंग ट्रैक में आपको उनका आत्मविश्वास देखना चाहिए था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में वो सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज थे।’

बता दें, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी। चौथा टेस्ट अहमदाबाद में खेला गया था वो ड्रॉ में समाप्त हुआ। अब इन दोनों टीमों के बीच 17 मार्च से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। तमाम प्रशंसक यही चाहेंगे कि अक्षर पटेल वनडे सीरीज में भी अच्छी बल्लेबाजी करें और भारतीय टीम को जीत दिलाएं। अक्षर ने टेस्ट सीरीज में 5 पारियों में 88 के औसत से 264 रन जड़े थे।

close whatsapp