महिला प्रीमियर लीग को लेकर बड़ी खबर आई सामने, शानदार टूर्नामेंट मार्च से होने जा रहा शुरू - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला प्रीमियर लीग को लेकर बड़ी खबर आई सामने, शानदार टूर्नामेंट मार्च से होने जा रहा शुरू

महिला प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सत्र 4 मार्च से 26 मार्च तक खेला जाएगा।

Women T20 (Pic Source-Twitter)
Women T20 (Pic Source-Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सत्र की डेट की पुष्टि की है और यह बात सभी 5 फ्रेंचाइजियों को बता दी गई है। बता दें, महिला प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सत्र 4 मार्च से 26 मार्च तक खेला जाएगा।

इस शानदार टूर्नामेंट को सिर्फ दो स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दोनों स्टेडियम मुंबई के हैं। पहला डी वाय पाटील स्टेडियम और दूसरा ब्रेबोर्न स्टेडियम। 6 फरवरी को सभी महत्वपूर्ण बातें 5 WPL फ्रेंचाइजियों को ई-मेल द्वारा बता दी गई है।

तमाम फैंस इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दुनियाभर की कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 16 जनवरी, 2023 को घोषणा की कि उन्होंने वायकॉम को 2023 से 2027 के लिए WPL मीडिया अधिकार 951 करोड़ रुपये में बेचे हैं।

13 फरवरी को मुंबई में होगी खिलाड़ियों की नीलामी

BCCI के सीईओ हेमंग अमीन ने ई-मेल में इस बात की घोषणा की कि खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में होगी। उन्होंने बताया कि कुल 1500 खिलाड़ियों ने अपना नाम इस नीलामी में रखा है और इसकी फाइनल लिस्ट इस हफ्ते सभी लोगों के सामने आ जाएगी। नीलामी में ज्यादा से ज्यादा 90 खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगाई जाएगी क्योंकि हर एक खेमे में 15 से 18  खिलाड़ियों को ही शामिल किया जा सकता है।

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 26 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका में समाप्त हो रहा है और 4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरूआत हो जाएगी। BCCI ने इस शानदार टूर्नामेंट को मुंबई में ही खेलने का फैसला किया है जिससे खिलाड़ियों को और कोच को कोई परेशानी ना हो। अब देखना यह होगा कि कौनसी शानदार खिलाड़ी किस फ्रेंचाइजी से खेलते हुए नजर आती है।

कई अनुभवी खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी बोली लगाई जा सकती है जबकि युवा खिलाड़ियों को भी इस शानदार टूर्नामेंट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा।

close whatsapp