5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन
World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीकी कोच ने Anrich Nortje और Sisanda Magala के CWC भविष्य पर दिया बड़ा बयान; फिटनेस टेस्ट तय करेगा उनकी भारत यात्रा
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम 23 सितंबर को आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के लिए रवाना होगी।
अद्यतन - सितम्बर 18, 2023 1:22 अपराह्न

दक्षिण अफ्रीका 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने जा रहे आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपने तेज गेंदबाजों Anrich Nortje और Sisanda Magala की फिटनेस को लेकर चिंतित है।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए एनरिक नॉर्खिया और सिसंडा मगाला दोनों को अपनी 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में शामिल किया है, लेकिन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया ODI सीरीज में केवल एक-एक मैच खेला है। आपको बता दें, एनरिक नॉर्खिया को हाल ही में पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है, वहीं दूसरी ओर सिसंडा मगाला बाएं घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं Anrich Nortje और Sisanda Magala
वहीं, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम 23 सितंबर को भारत के लिए रवाना होने वाली है, और इससे पहले इन दोनों तेज गेंदबाजों की उपलब्धता पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस बीच, एनरिक नॉर्खिया और सिसंडा मगाला इस सप्ताह फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे और तभी वर्ल्ड कप 2023 के लिए उनकी उपलब्धता तय की जाएगी। अगर नॉर्खिया और मगाला दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं, तो एंडिले फेहलुकवायो को दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।
हम उन्हें भारत में देखना चाहते हैं: रॉब वाल्टर
दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवरों की टीम के कोच रॉब वाल्टर ने ESPNCricinfo के हवाले से कहा, “हम लगातार इस बात का जायजा ले रहे हैं कि वे दोनों खिलाड़ी फिटनेस के मामले में कहां हैं। फिलहाल तो फैक्ट यह है कि हम वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस हफ्ते के अंत में निकलने वाले हैं, और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में भी नहीं खेला है, जो स्पष्ट रूप से हमारे लिए चिंता का कारण है। हम उन्हें भारत में देखना चाहते हैं।
लेकिन वर्ल्ड कप के लिए टीम में चोटिल खिलाड़ियों को शामिल करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं, क्योंकि तब आपको बाहर होने के लिए मेडिकल संबंधित कारण बताना पड़ता है। एंडिले फेहलुकवायो बेहद काबिल गेंदबाज हैं, देखते आगे क्या होता है, वरना हमें कठिन निर्णय लेना पड़ सकता है।”