World Cup 2023 Final, IND vs AUS: वर्ल्ड कप फाइनल में मुश्किल में हैं टीम इंडिया, लेकिन रिकॉर्ड बनाने के मामले में अब भी है सबसे आगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023 Final, IND vs AUS: वर्ल्ड कप फाइनल में मुश्किल में हैं टीम इंडिया, लेकिन रिकॉर्ड बनाने के मामले में अब भी है सबसे आगे

रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत करने के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल को 47 रनों पर अपना विकेट गंवा दिया।

Team India. (Image Source: X)
Team India. (Image Source: X)

ICC Men’s Cricket World Cup 2023 Final, IND vs AUS: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का रोमांचक फाइनल मुकाबला इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर Team India के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया और शानदार शुरुआत की।

पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के आगे भारतीय क्रिकेट टीम इस समय काफी दबाव में नजर आ रही है, क्योंकि उन्होंने मात्र 81 रनों के स्कोर पर अपने तीन बड़े विकेट गवा दिए हैं। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मात्र चार रन बनाकर पेवेलियन लौटे, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत करने के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल को 47 रनों पर अपना विकेट गंवा दिया।

Team India ने वर्ल्ड कप 2023 में किया बड़ा कारनामा

श्रेयस अय्यर तो मैदान पर आते ही चार रन बनाकर पैट कमिंस को अपना विकेट गिफ्ट में दे दिया। इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत करने से पहले ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप 2023 में लगातार सातवीं बार अपनी प्लेइंग इलेवन में बिना बदलाव के मैदान में उतरी है, और अब वे ऐसा करने वाली पहली टीम बन गए हैं।

यहां पढ़िए: World Cup 2023 Final, IND vs AUS: सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले विराट कोहली को दिया खास तोहफा

आपको बता दें, कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। इसके परिणामस्वरूप भारत वर्ल्ड कप के इतिहास में एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ लगातार 7 मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई है।

यहां देखिए वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटककीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए