क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
World Cup 2023: Ishan Kishan बनाम केएल राहुल बहस के बीच पीयूष चावला का निशाना बने Shreyas Iyer!
BCCI ने 5 सितंबर को आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
अद्यतन - सितम्बर 6, 2023 3:35 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 5 सितंबर को आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद से क्रिकेट एक्सपर्ट और प्रशंसकों ने घोषित टीम पर अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी है।
इस लंबी लिस्ट में पीयूष चावला भी शामिल हो गए हैं। भारत के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रेयस अय्यर के चयन पर सवाल उठाया है। चावला ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि KL Rahul और Ishan Kishan में से कौन विकेटकीपिंग करेगा, इस पर बहस करने के बजाय टीम में Shreyas Iyer के चयन पर सवाल उठने चाहिए।
Shreyas Iyer को चुने जाने से खुश नहीं हैं पीयूष चावला
पूर्व स्पिनर ने आगे कहा ईशान किशन न केवल CWC 2023 टीम में बल्कि प्लेइंग इलेवन में भी जगह पाने के हकदार हैं, जबकि केएल राहुल का भी अच्छा रिकॉर्ड है। वह अय्यर के चयन से उतना खुश नहीं हैं। पीयूष चावला ने स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा हम राहुल और ईशान दोनों की बात कर रहे हैं, श्रेयस अय्यर के बारे में क्यों नहीं? श्रेयस अय्यर की जगह पर भी सवाल उठना चाहिए।
Ishan Kishan से बेहद प्रभावित हैं पीयूष चावला
ईशान किशन ने टॉप आर्डर में जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसे देखते हुए अब वह रिजर्व में नहीं रह सकते। बहुत लोगों के मन में यह सवाल था कि ईशान मिडिल आर्डर में कैसे बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन उन्होंने कठिन परिस्थिति में मिडिल आर्डर में शानदार बल्लेबाजी सभी का मुंह बंद कर दिया है।
यहां पढ़िए: World Cup 2023: ‘हम एक ऑफ स्पिनर चुनना चाहते थे लेकिन….’- अजीत अगरकर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा ‘यह टीम जिताएगी भारत को ट्रॉफी’
वह अच्छे फॉर्म में हैं और उन्होंने बाएं-हाथ के बल्लेबाज की भारत की समस्या को हल कर दिया है। हम अक्सर बात करते हैं कि मिडिल आर्डर में एक बाएं-हाथ के बल्लेबाज होना चाहिए, तो अब ईशान हैं। तो वह सीधे तौर पर मेरे लिए वॉक-इन है। अगर हम केएल राहुल की बात करें, तो उनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है और उन्होंने पिछले कुछ सालों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।