World Cup 2023: Final: स्टेडियम में पहुंचते ही रोहित शर्मा ने लिया पिच का जायजा
कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल।
अद्यतन - Nov 18, 2023 11:21 am

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस काफी हाई है। सभी प्लेयर्स शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नजर आए। खिलाड़ियों ने अभ्यास किया।
अहमदाबाद पहुंचते ही पिच का जायजा लेने पहुंचे रोहित शर्मा
इसी बीच वहीं, कप्तान रोहित शर्मा सीधे पिच का जायजा लेने पहुंचे। रोहित शर्मा ने फाइनल से पहले सेमीफाइनल के दौरान भी सबसे पहले मुंबई में पिच को ही देखा था। वह अहमदाबाद में काफी देर तक पिच को देखते रहे। इस मैदान पर टीम इंडिया ने ग्रुप राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था और वहां टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।
आपको बता दें कि, पिच को देखने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोच राहुल द्रविड़ से काफी देर तक बात की। दोनो पिच को लेकर काफी गंभीर नजर आए। द्रविड़ और रोहित की जोड़ी को यह तय करना है कि अहमदाबाद की इस पिच पर किस तरह की प्लेइंग-11 को लेकर उतरना है और टॉस जीतने पर पहले क्या फैसला करना है।
पिच का जायजा लेने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में काफी देर तक फील्डिंग का अभ्यास किया। इस टूर्नामेंट में रोहित की फील्डिंग उतनी अच्छी नहीं रही है। उन्होंने इस दौरान दो कैच लिए हैं और चार छोड़े हैं। रोहित कप्तानी और बल्लेबाजी में तो शानदार रहे हैं, लेकिन फील्डिंग में उन्होंने कई मौके गंवाए हैं। ऐसे में वह फाइनल को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहेंगे।
क्या फाइनल मैच में खेलेंगे आर अश्विन?
भारत के ऑफ रविचंद्रन अश्विन ने अहमदाबाद में गेंदबाजी का अभ्यास किया। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में लीग राउंड के मुकाबले में खेले थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है ऐसे में अब देखना है कि वह फाइनल में खेलते हैं या नहीं।