वर्ल्ड कप 2023 के लिए रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को दिया गुरुमंत्र, कहा- टीम में दो बाएं हाथ के...... - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023 के लिए रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को दिया गुरुमंत्र, कहा- टीम में दो बाएं हाथ के……

भारत वेस्टइंडीज दौरे में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी है।

Ravi Shastri Team India (Photo Source: Twitter)
Ravi Shastri Team India (Photo Source: Twitter)

भारत (India) में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 आयोजित किया जाएगा। साल 2011 में जब वर्ल्ड कप भारत आया था, तब टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा था। भारत ने पिछली आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी। तब से आईसीसी खिताब का सूखा टीम इंडिया के लिए जारी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया शानदार खेल दिखाना चाहेगी।

वर्ल्ड कप के लिहाज से हर द्विपक्षीय सीरीज टीम इंडिया के लिए अहम है। भारत 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करने के लिए तैयार है। जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसी बीच पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को बड़ा सुझाव दिया है। दरअसल रवि शास्त्री का कहना है कि भारत को टॉप-6 में दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ जाना चाहिए।

मैं टॉप ऑर्डर में दो बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहता हूं- रवि शास्त्री

वेस्टइंडीज दौरे के वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। स्क्वॉड में ज्यादातर दाएं हाथ के बल्लेबाज नजर आ रहे हैं। सिर्फ इशान किशन एकलौते खिलाड़ी है जो बैटिग ऑर्डर में टॉप-6 में बाएं हाथ के बल्लेबाज है।

रवि शास्त्री ने The Week पर बात करते हुए कहा, ‘आपको सही बैलेंस बनाने की जरूरत है क्या आपको लगता है कि एक बाएं हाथ का खिलाड़ी टॉप ऑर्डर पर कोई फर्क लाएगा? इसका ओपनर होना जरूरी नहीं है लेकिन टॉप ऑर्डर में तीन या चार में होना जरूरी है। आपको उन सभी विकल्पों पर विचार करना होगा जो टॉप-6 में हैं, मैं दो बाएं हाथ के खिलाड़ियों को देखना चाहूंगा।’

यह भी पढ़े- जून 24- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

ये युवा खिलाड़ी ले सकते हैं सीनियर प्लेयर्स की जगह

रवि शास्त्री ने आगे बात करते हुए हाइलाइट किया कि, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाजों को जगह दी सकती है। आपको बता दें हाल ही में खत्म हुए आईपीएल सीजन में तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है।

रवि शास्त्री ने आगे बात करते हुए कहा, ‘आपके पास इशान किशन है, विकेटकीपिंग डिपॉर्टमेंट में संजू सैमसन है। लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाजों में आपके पास यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन और बहुत सारे युवा है। जो किसी भी सीनियर खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं।’

close whatsapp