WPL 2024: 3 रिकाॅर्ड जो राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में देखने को मिले - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024: 3 रिकाॅर्ड जो राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में देखने को मिले

दिल्ली ने बैंगलोर को 25 रनों से हराया है। 

Royal Challengers Bangalore Women vs Delhi Capitals Women (Image Credit- Twitter X)
Royal Challengers Bangalore Women vs Delhi Capitals Women (Image Credit- Twitter X)

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कल 29 फरवरी को जारी महिला प्रीमियर लीग का 7वां मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया। बता दें कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैंगलोर पर 25 रनों से जीत हासिल की है।

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 195 रनों का मजबूत टारगेट बैंगलोर के सामने रखा, लेकिन वे निर्धारित ओवरों में सिर्फ 169 रन ही बना पाए व मैच को गंवा दिया। तो वहीं दिल्ली की बैंगलोर पर यह जीत कई मायनों में खास थी। इसके अलावा इस मैच में 3 खास रिकाॅर्ड्स भी देखने को मिले हैं। आइए इन रिकाॅर्ड्स के बारे में जानते हैं –

3. सबसे ज्यादा POTM हासिल करने वाली खिलाड़ी बनी मारिजान काप

Marizanne Kapp
Marizanne Kapp

बता दें कि इस मैच में कैपिटल्स की ऑलराउंडर खिलाड़ी मारिजान काप से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पहले तो उन्होंने दिल्ली के लिए 16 गेंदों में 32 रनों की तूफानी पारी खेली। तो वहीं इसके बाद दूसरी पारी में जब दिल्ली को विकेट की सख्त जरूरत थी, तो अपनी टीम को विकेट निकाल दिए।

मैच में मारिजान ने अपने कोटे के चार ओवर में 35 रन देकर 2 बड़े विकेट (स्मृति मंधाना 74, ऋचा घोष 19) निकाले और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तो वहीं इस शानदार प्रदर्शन के लिए काप को प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) का अवाॅर्ड दिया गया। तो वहीं यह उनका महिला प्रीमियर लीग इतिहास में कुल चौथा POTM था, और उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा POTM जीतने के मामले में हरमनप्रीत कौर (4 बार) की बराबरी कर ली है।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp