विंग कमांडर अभिनंदन सिंह को सम्मान देकर रिद्धिमान साहा ने जीत लिया भारतीयों को दिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

विंग कमांडर अभिनंदन सिंह को सम्मान देकर रिद्धिमान साहा ने जीत लिया भारतीयों को दिल

Wriddhiman Saha (photo by twitter)
Wriddhiman Saha (photo by twitter)

भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बुधवार के मैच में बंगाल के लिए लगाए अपने शतक को पाकिस्तानी सेना द्वारा आपरेशन के दौरान पकड़े गये भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को समर्पित करके भारतीयों का दिल जीत लिया। घायल होने के बाद क्रिकेट मैदान मेंं वापसी करते हुए रिद्धिमान साहा ने अपने प्रदर्शन की शुरुआत कर दी है।

पुलवामा हमले के बदले में हुई वायु सेना की कार्रवाई

पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 46 जवान शहीद हो गये थे। इस घटना को लेकर पूरे देश में गुस्से का उबाल था। इस आक्रोश को देखते हुए सरकार के आदेश पर भारतीय वायुसेना ने सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक करके हमले के लिये जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के ट्रेनिंग कैंम्पों को ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के दौरान भारतीय वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया था। उस फाइटर विमान के विंग कमांडर अभिनंदन सिंह को पकिस्तानी सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है।

मारपीट के बाद चाय पीते हुए अभिनंदन को दिखाया गया

पूरा देश इस समय अपने जांबाज वायुसेना के विंग कमांडर के सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा है। विमान गिरने के बाद घटना पर मौजूद स्थानीय नागरिकों को पहले विंग कमांडर के साथ मारपीट करते हुए दिखाया गया। इसके बाद एक वीडियो दिखाया गया जिसमें अभिनंदन सिंह को पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों के साथ चाय पीते भी दिखाया गया। इस वीडियो में यह भी बताया गया कि अभिनंदन के साथ अच्छा व्यवहार किया जा रहा है। पूरा देश अब यह मांग कर रहा है कि अभिनंदन सिंह को सुरक्षित वापस लाया जाए।

रिद्धिमान साहा घायल होने के कारण काफी दिनों से थे मैदान से बाहर

जब पूरा देश अपने बहादुर सपूत की वापसी का इंतजार कर रहा है लेकिन साहा ने दिल जीतने वाला काम किया। बंगाल टीम के स्टार रिद्धिमान साहा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बनाए अपने शतक को इस बीर वायुसेना अधिकारी को समर्पित कर दिया। रिद्धमान साहा पिछले काफी समय से घायल चल रहे थे। अब फिट होने के बाद वापसी की है और उन्होंने 129 रन बनाकर बंगाल ने अरुणाचल को 107 रनों से हरा दिया। जैसे ही यह मैच समाप्त हुआ तो साहा ने ट्विटर पर इस शतक को अभिनंदन को समर्पित करके ट्वीट किया।

वीर सपूत के लिए साहा ने किया ट्वीट

रिद्धमान साहा ने अपने ट्वीट में लिखा, मेरे आज के शतक के लिए शुभकामना देने वालों को धन्यवाद। यह पारी हमारे लिए बहुत ही स्पेशल है और मैं इस पारी को जांबाज भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर को समर्पित करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द ही भारत सुरक्षित लौट आएं। जयहिंद।

close whatsapp