यशस्वी जायसवाल ने बताया, रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी का खास अनुभव; जानें क्या-क्या चीजें सीखी?
यशस्वी जायसवाल ने अब तक भारत के लिए 23 टी20I और 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 723 और 1028 रन बनाए हैं।
अद्यतन - सितम्बर 5, 2024 4:11 अपराह्न
भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बेहद कम समय में टीम इंडिया में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में अपनी जगह बना ली है। सिर्फ 22 साल की उम्र में जायसवाल ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया है और टीम के महत्वपूर्ण हिस्से बनते जा रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल की इस सफलता का एक बड़ा हिस्सा उन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव भी है, जो उनके साथ मैदान पर होते हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और कई अन्य दिग्गज खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है।
जुलाई 2023 में अपना डेब्यू करने वाले जायसवाल ने कई दफा रोहित शर्मा के साथ बेहतरीन साझेदारी की है। इस पार्टनरशिप को उन्होंने अपने करियर की एक बड़ी सीख बताई है। हाल ही में 22 वर्षीय जायसवाल ने रोहित के साथ बल्लेबाजी के अनुभव के बारे में भी बात की और बताया कि उनके साथ बल्लेबाजी करना कितना खास है।
रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी पर यशस्वी जायसवाल का बयान
जायसवाल ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, “जब भी मैं उनके साथ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर जाता हूं, यह एक अद्भुत अनुभव होता है। उन्होंने अपने अनुभव मुझसे साझा किए हैं। मुझे लगता है कि जिस तरह से वह खेल को नियंत्रित करते हैं और पिच को समझते हैं, वह अद्भुत है और इसमें बहुत कुछ सीखने लायक है। आप उनसे सीख सकते हैं कि सीमिंग या टर्निंग ट्रैक पर अपनी बल्लेबाजी को कैसे समायोजित करना है, या जब एक-दो विकेट गिरते हैं, तो कैसे खेल बदलना है।”
मैं बस सीखता रहना चाहता हूं: यशस्वी जायसवाल
“अब, मैं कई परिदृश्यों को देख सकता हूं और टीम के लिए अपने खेल को स्थिति के अनुसार बदल सकता हूं। पिछले एक साल में यह मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा है। जब मैं घरेलू क्रिकेट खेलता था, तो मुझे कई चीजों का ज्ञान नहीं था, लेकिन जब से मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से खेल को समझने और बातचीत में सुधार हुआ है। मैं बस सीखते रहना चाहता हूं।”
गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल ने अब तक भारत के लिए 23 टी20I और 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 723 और 1028 रन बनाए हैं। अपने करियर की शानदार शुरुआत के साथ जायसवाल तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। वह भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे।