Suryakumar Yadav ने राशिद खान के साथ सोशल मीडिया पर ली चुटकी कहा- ‘ये नो लुक वाले शॉट की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी’
राशिद इस समय श्रीलंका में हैं और पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं।
अद्यतन - Aug 21, 2023 1:00 pm

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान इन दिनों श्रीलंका में रहकर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार कर रहे हैं। तो वहीं उन्होंने इस सीरीज के शुरू होने से पहले प्रैक्टिस से संबंधित एक वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह कुछ अविश्वनीय शाॅट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए राशिद ने कैप्शन में लिखा- Spending my Sunday in my fav spot.
तो वहीं जैसे ही राशिद ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, तो देखते ही देखते यह वायरल हो गई। दूसरी ओर राशिद खान द्वारा इस वीडियो में खेले गए शाॅट को देखकर, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने राशिद खान की चुटकी लेते हुए एक मजेदार कमेंट राशिद खान की वीडियो पर किया है।
यादव ने राशिद की इस वीडियो पर लिखा- ‘ये नो लुक वाले शॉट की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी’। तो वहीं इसके बाद राशिद भी उन्हें कहते हैं कि आप खुद एक अपरंपरागत स्ट्रोक के मास्टर है जिसे लोग सुपला शाॅट कहते हैं।
राशिद खान कर रहे हैं एशिया कप की तैयारी
दूसरी ओर आपको हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान के बारे में जानकारी दें तो वह इस समय श्रीलंका में रहकर एशिया कप 2023 के लिए तैयार करते हुए नजर आ रहे हैं।
तो वहीं इसी क्रम में उनकी टीम अफगानिस्तान तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान का सामना करने वाली है, जिसकी शुरूआत 22 अगस्त को शुरू होने वाले पहले वनडे मैच से हो रही है। साथ ही आपको बता दें कि अफगानिस्तान एशिया कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में 3 सितंबर को बांग्लादेश का सामना करने वाली है।