हां, कोहली स्वार्थी है....: पूर्व तेज गेंदबाज ने विराट के 49वें वनडे शतक को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

हां, कोहली स्वार्थी है….: पूर्व तेज गेंदबाज ने विराट के 49वें वनडे शतक को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 121 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Venkatesh Prasad and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Venkatesh Prasad and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

5 नवंबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 243 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 326 रन बनाए थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 83 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 121 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बता दें, विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर एक खास उपलब्धि को हासिल किया। उन्होंने गॉड ऑफ़ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की।

सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में कुल 49 शतक बनाए थे और अब विराट कोहली ने भी 49* वनडे शतक जड़ दिए हैं। विराट कोहली की इस पारी को लेकर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली स्वार्थी है लेकिन एक अरब लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए स्वार्थी होना भी जरूरी है।

वेंकटेश प्रसाद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘विराट कोहली के स्वार्थी होने और व्यक्तिगत माइलस्टोन के प्रति जुनूनी होने के बारे में मजेदार तर्क सुन रहे हैं। हां, कोहली स्वार्थी है, एक अरब लोगों के सपने का पालन करने के लिए स्वार्थी होना जरूरी है। वो इतने स्वार्थी हैं कि उन्हें कुछ हासिल करने के लिए काफी प्रयास करने पड़े हैं और नए बेंचमार्क को स्थापित किया है। उन्होंने कई मुकाबलों में जबरदस्त बल्लेबाजी की है और भारत की जीत को सुरक्षित किया है। हां कोहली स्वार्थी है।’

यह रहा वेंकटेश प्रसाद का ट्वीट:

भारतीय टीम ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने सभी मैच में जीत दर्ज की है। वो एकमात्र ऐसी टीम है जिन्होंने अभी तक एक मैच भी नहीं हारा है। विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने भी अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।

टीम के सभी खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और आने वाले मुकाबलों को भी टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। अब भारत को अपना अगला और अंतिम लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है।

 

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?