अगर आप हैं विराट और रोहित के फैन, तो गलती से भी न पढ़ें सलमान बट का यह बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर आप हैं विराट और रोहित के फैन, तो गलती से भी न पढ़ें सलमान बट का यह बयान

पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी शानदार पारी।

salman butt on virat kohli (pic source-twitter)
salman butt on virat kohli (pic source-twitter)

2023 एशिया कप शुरू हो चुका है और फैंस को अब तक पहले दोनों मैचों में एकतरफा खेल को देखने को मिला है। अब दुनियाभर के फैंस को सिर्फ एक मुकाबले का इंतजार है वो है भारत-पाकिस्तान का मैच, जो 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। इस बीच टूर्नामेंट के दूसरे दिन श्रीलंका ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर शानदार अंदाज में एशिया कप 2023 का आगाज किया।

भारत पल्लेकेले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एशिया कप के लिए श्रीलंका जाने से पहले भारतीय टीम ने अलूर में पांच दिन का ट्रेनिंग शेशन किया। इस ट्रेनिंग सत्र के दौरान, खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस पर काम किया और कठोर फिटनेस टेस्ट को पास किया। इस दौरान प्लेयर्स का यो-यो टेस्ट भी हुआ।

विराट कोहली और रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर बोले सलमान बट

इस यो-यो टेस्ट में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कोहली को पीछे छोड़ते हुए 18.7 का स्कोर हासिल किया। इस यो-यो टेस्ट में सबसे फिट प्लेयर माने जाने वाले विराट कोहली का स्कोर 17.2 था। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा कि 34 साल की उम्र में कोहली ने टेस्ट में शीर्ष स्कोरर बनने का प्रयास करने के बजाय, उन्होंने एशिया कप के लिए अपनी एनर्जी को बरकरार रखा होगा।

हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से सलमान बट ने कहा कि, मैं आपको एक बात बताता हूं। जब कोई खिलाड़ी एक निश्चित उम्र तक पहुंच जाता है और उसे पता होता है कि उन्हें कितना काम करना है। वहां वो बस इसे पार कर करके आगे काम करने पर ध्यान देते हैं।

बट ने आगे कहा कि, “हालांकि, यो-यो टेस्ट ही एकमात्र बेंचमार्क नहीं है। आप उनका जिम वर्क, उनकी नैतिकता देखें। आप उनके शॉट्स देखिए, पिछले साल विश्व कप में हारिस राउफ के खिलाफ उन्होंने जो दो शॉट लगाए थे…रोहित शर्मा ने उतनी मेहनत नहीं की जितनी उन्हें करनी चाहिए थी। वह एक महान प्रतिभा थे लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस का ध्यान नहीं रखा। आपको बस उन दोनों की शक्ल देखनी है।”

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच से पहले भारतीय मीडिया को जमकर कोस रहे हैं शोएब अख्तर

Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी इन 5 कारणों के चलते वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाएगा भारत भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..? Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज