‘आपको इसके लिए याद किया जाएगा’- बाबर आजम की तारीफ में इरफान पठान
विराट कोहली को लेकर किए गए ट्वीट के बाद बाबर आजम लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
अद्यतन - Jul 16, 2022 11:05 am

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के समर्थन में ट्वीट किया और उसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में फिर से बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे, वह इस मुकाबले में 25 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि विराट ने शुरुआत अच्छी की थी, अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके भी लगाए। लेकिन एक बार फिर, वह शुरुआत को बड़ी शुरुआत में बदलने में नाकाम रहे और डेविड विली की गेंद पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने कोहली को लेकर एक ट्वीट किया और उन्हें इस मुश्किल वक्त में मजबूत रहने के लिए कहा।
अपने उस ट्वीट के बाद से बाबर आजम लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों देशों के क्रिकेट फैंस ने कोहली का सपोर्ट करने के लिए बाबर आजम की तारीफ की। इस बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी उस एक ट्वीट के लिए बाबर आजम की सराहना की। इरफान पठान ने पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘लेकिन आपको इसके लिए याद किया जाएगा।’
ऐसे समय में आपको सहारे की जरूरत होती है- बाबर आजम
बाबर और कोहली दोनों ICC ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में सर्वोच्च रैंक वाले बल्लेबाज हैं, जिसमें पहले स्थान पर पाकिस्तानी बल्लेबाज और तीसरे स्थान पर भारतीय दिग्गज हैं। शतक न लगा पाने के बावजूद, वह पिछले दो वर्षों में नौ अर्द्धशतक के साथ भारत के लिए सबसे प्रभावी बल्लेबाजों में से एक है। इस बीच बाबर ने अपने उस ट्वीट को लेकर कहा कि भारतीय स्टार ने काफी क्रिकेट खेली है और वह जानते हैं कि इस कठिन परिस्थिति से कैसे बाहर आना है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम ने कहा कि, “खुद एक खिलाड़ी के रूप में, मुझे पता है कि आप इस तरह के दौर (आउट ऑफ फॉर्म) से गुजर सकते हैं। मैं यह भी जानता हूं कि एक खिलाड़ी ऐसे हालात में किस दौर से गुजरता है। ऐसे समय में आपको सपोर्ट की जरूरत होती है। इस मुश्किल वक्त से बाहर आने में समय लगता है, अगर आप खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं तो वह इससे बाहर आ सकते हैं।”