वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले प्रणव धनवाडे़ जूझ रहे है खराब फॉर्म से, निराशा के कारण क्रिकेट से हो गए है दूर - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले प्रणव धनवाडे़ जूझ रहे है खराब फॉर्म से, निराशा के कारण क्रिकेट से हो गए है दूर

Pranav Dhanawade
Pranav Dhanawade. (Photo Source: Twitter)

मुंबई के 15 वर्षीय युवा लडके प्रणव धनवाडे़ को भला कोई कैसे भुल सकता है। पिछले साल जनवरी में प्रणव ने अंडर 16 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में नाबाद 1009 रनों की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इस पारी ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया था और प्रणव रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे।

बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रणव के पिता कल्याण में ऑटोरिक्शा ड्राइवर है और अब तक उनके पास रहने के लिए स्थायी घर भी नहीं है। प्रणव की अविश्वसनीय पारी को देखकर मुंबई क्रिकेट एशोसिएशन ने प्रणव को हर महीने 10,000 रुपये की स्कॉलरशिप देने का फैसला किया ताकि खेल के साथ उनकी शिक्षा पर भी प्रभाव ना पड़े।

मगर पिछले डेढ़ साल में प्रणव धनवाडे़ की जिंदगी ने अनचाहा मोड़ ले लिया है। उस बडी पारी के बाद वह लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे है। जिसके चलते प्रणव ने अंडर 16 टीम में से अपना स्थान भी गंवा दिया है। आगे के प्रशिक्षण के लिए वह बेंगलुरु स्थित प्राइवेट अकादमी में चले गए थे जहां पर राहुल द्रविड़ के बेटे ने ट्रेनिंग ली है। हालांकि वहां पर प्रणव की मुलाकात राहुल द्रविड़ से नहीं हो पायी थी।

प्रणव के पिता ने दिखाया बडप्पन

प्रणव के पिता ने मुंबई क्रिकेट एशोसिएशन को खत लिखकर उनके बेटे की स्कॉलरशिप रोकने की मांग की थी। उन्होंने लिखा था कि “जब मेरे बेटे ने नाबाद 1009 रनों की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था तब एमसीए द्वारा उसे स्कॉलरशिप देने की घोषणा की गई थी। मगर प्रणव का प्रदर्शन पिछले डेढ़ साल में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है और इसलिए यह छात्रवृत्ति लेते रहना हमारे लिए सही नहीं है। अगर प्रणव बाद में अच्छा प्रदर्शन करते है तो आप उसे फिर से स्कॉलरशिप देने के विषय में विचार कर सकते है। लेकिन अभी के लिए मेरा आपसे अनुरोध है कि इसे तत्कालीन प्रभाव से रोक देना चाहिए।”

आत्मविश्वास की कमी के चलते प्रणव जूझ रहे है खराब फॉर्म से

प्रणव के खराब फॉर्म के कारण एयर इंडिया ने उसको अपने नेट्स पर अभ्यास करने देने से मना कर दिया था। यहां तक कि दादर युनियन जैसे क्लब ने भी उसे नेट्स में अभ्यास नहीं करने दिया जिसके चलते प्रणव काफी निराश होकर कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गया है। इस विषय पर प्रणव के कोच मोबीन शेख भी काफी चिंतित है और लगातार उसे प्रेरित करने की कोशिश कर रहे है।

शेख का कहना है कि “हम सभी उसे प्रेरित कर रहे है। लेकिन हमें लग रहा है कि वो अपनी ध्यान केंद्रित करने की क्षमता खो चुका है। चारों तरफ से हो रही लगातार आलोचना का सामना करने की वजह से प्रणव का पतन हुआ है। मगर मुझे आशा है कि प्रणव खुदको फिर से संगठित करेगा और अगले साल बेहतर क्रिकेट खेलेगा।”