युजवेंद्र चहल ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर साझा की कुछ खास तस्वीरें, धनश्री के लिए लिखा स्पेशल मैसेज - क्रिकट्रैकर हिंदी

युजवेंद्र चहल ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर साझा की कुछ खास तस्वीरें, धनश्री के लिए लिखा स्पेशल मैसेज

यह दोनों 22 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे।

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma. (Photo Source: Instagram)

भारतीय टीम के बेहतरीन युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा आज यानी 22 दिसंबर को अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। बता दें, यह दोनों 22 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। यह उनकी शादी की तीसरी सालगिरह है।

इसी के साथ अपनी शादी के तीसरे सालगिरह पर युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा को बेहतरीन तरीके से विश किया। चहल ने धनश्री के साथ की कुछ दिलचस्प तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”डीयर वाइफी, हमारी मुलाकात के पहले दिन से लेकर आज तक, इस सफर का हर पल मेरे दिल के बेहद करीब रहा है। लोग कहते हैं कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं और मुझे यकीन है कि जिसने भी हमारी स्क्रिप्ट लिखी है वह मेरे पक्ष में है। आपकी वजह से मैं एक बेहतर इंसान बना हूं। आपकी वजह से मैं पूरा हुआ हूं। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी टू यू।’

यह रहा युजवेंद्र चहल का ट्वीट:

कई लोगों ने युजवेंद्र चहल के इस ट्वीट पर लाइक और कमेंट किया है। तमाम लोगों ने इस जोड़ी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कुल 4 तस्वीरें साझा की है जिसमें दोनों को काफी खुश देखा जा सकता है।

युजवेंद्र चहल काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। दरअसल पिछले काफी समय से उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि हाल ही में समाप्त हुई आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में युजवेंद्र चहल भारतीय टीम में शामिल किए जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

हाल ही में समाप्त हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्हें टीम में शामिल किया गया था लेकिन तीनों ही मुकाबलों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट भी खेला जाना है और भारतीय स्पिनर राष्ट्रीय टीम में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?