इन 10 क्रिकेटर्स के अजीबोगरीब Nicknames सुन, छूट जाएगी हंसी..
उदास मन और वाइफ धनश्री के सपोर्ट के साथ, युजवेंद्र चहल ने भरी जीवन की नई उड़ान
युजवेंद्र चहल लंबे समय के लिए नहीं खेलते हुए दिखेंगे टीम इंडिया से।
अद्यतन - सितम्बर 8, 2023 6:59 अपराह्न

इस समय खुद युजवेंद्र चहल और उनके फैन्स काफी ज्यादा निराश हैं, वहीं इस निराशा का कारण है एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप की टीम में ना चुना जाना। जिसने चहल को एक बड़ा झटका दिया है जीवन में, लेकिन ये खिलाड़ी रूकने वाले में से नहीं है और वर्ल्ड कप टीम आने के बाद ही स्पिनर ने एक बड़ा फैसला ले लिया था।
टीम इंडिया को ज्यादा बल्लेबाज चाहिए
एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन खास प्लान के तहत हुआ हुए है, प्लान ये है कि टीम उन गेंदबाजों का चयन करेगी जो बल्लेबाजी का भी दम रखते हैं। जिसके कारण चहल का चयन नहीं हो पाया है, वहीं उनकी जगह दोनों मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया अक्षर पटेल के साथ गई है और पटेल गेंदबाजी के साथ-साथ कई बार बल्लेबाजी में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं।
युजवेंद्र चहल निकल पड़े हैं जीवन के नए सफर पर
*युजवेंद्र चहल लंबे समय के लिए नहीं खेलते हुए दिखेंगे टीम इंडिया से।
*ऐसे में अब काउंटी क्रिकेट खेलने का लिया युजी चहल ने फैसला।
*KENT टीम से काउंटी क्रिकेट खेलता हुआ नजर आएगा स्पिनर।
*KENT टीम के साथ जुड़ने के लिए रवाना हुए युजी, इंस्टा पर दी अपडेट।
एक नजर युजवेंद्र चहल की इंस्टा स्टोरी पर
फैन्स के साथ ये खबर कुछ ऐसे की थी शेयर
कई खिलाड़ी खेलते हैं काउंटी क्रिकेट
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को संन्यास से पहले किसी भी विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं होती, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में भाग ले सकते हैं। हाल के समय में पुजारा काउंटी में अपना जलवा दिखा चुके हैं, साथ ही पृथ्वी शॉ ने भी काउंटी क्रिकेट में एक के बाद के एक कई धमाकेदार पारियां खेली थी। वहीं अब चहल के साथ-साथ जयदेव उनादकट भी इंग्लैंड में खेलते हुए नजर आएंगे। जो आने वाले समय में इन खिलाड़ियों को काफी मदद भी करता है और वहां की पिच को समझने का मौका देता।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो