उदास मन और वाइफ धनश्री के सपोर्ट के साथ, युजवेंद्र चहल ने भरी जीवन की नई उड़ान - क्रिकट्रैकर हिंदी

उदास मन और वाइफ धनश्री के सपोर्ट के साथ, युजवेंद्र चहल ने भरी जीवन की नई उड़ान

युजवेंद्र चहल लंबे समय के लिए नहीं खेलते हुए दिखेंगे टीम इंडिया से।

 Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma (Image Credit- Instagram)
Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma (Image Credit- Instagram)

इस समय खुद युजवेंद्र चहल और उनके फैन्स काफी ज्यादा निराश हैं, वहीं इस निराशा का कारण है एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप की टीम में ना चुना जाना। जिसने चहल को एक बड़ा झटका दिया है जीवन में,  लेकिन ये खिलाड़ी रूकने वाले में से नहीं है और वर्ल्ड कप टीम आने के बाद ही स्पिनर ने एक बड़ा फैसला ले लिया था।

टीम इंडिया को ज्यादा बल्लेबाज चाहिए

एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन खास प्लान के तहत हुआ हुए है, प्लान ये है कि टीम उन गेंदबाजों का चयन करेगी जो बल्लेबाजी का भी दम रखते हैं। जिसके कारण चहल का चयन नहीं हो पाया है, वहीं उनकी जगह दोनों मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया अक्षर पटेल के साथ गई है और पटेल गेंदबाजी के साथ-साथ कई बार बल्लेबाजी में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं।

युजवेंद्र चहल निकल पड़े हैं जीवन के नए सफर पर

*युजवेंद्र चहल लंबे समय के लिए नहीं खेलते हुए दिखेंगे टीम इंडिया से।
*ऐसे में अब काउंटी क्रिकेट खेलने का लिया युजी चहल ने फैसला।
*KENT टीम से काउंटी क्रिकेट खेलता हुआ नजर आएगा स्पिनर।
*KENT टीम के साथ जुड़ने के लिए रवाना हुए युजी, इंस्टा पर दी अपडेट।

एक नजर युजवेंद्र चहल की इंस्टा स्टोरी पर

फैन्स के साथ ये खबर कुछ ऐसे की थी शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kent Cricket (@kentcricket)

कई खिलाड़ी खेलते हैं काउंटी क्रिकेट

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को संन्यास से पहले किसी भी विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं होती, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में भाग ले सकते हैं। हाल के समय में पुजारा काउंटी में अपना जलवा दिखा चुके हैं, साथ ही पृथ्वी शॉ ने भी काउंटी क्रिकेट में एक के बाद के एक कई धमाकेदार पारियां खेली थी। वहीं अब चहल के साथ-साथ जयदेव उनादकट भी इंग्लैंड में खेलते हुए नजर आएंगे। जो आने वाले समय में इन खिलाड़ियों को काफी मदद भी करता है और वहां की पिच को समझने का मौका देता।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

इन 10 क्रिकेटर्स के अजीबोगरीब Nicknames सुन, छूट जाएगी हंसी.. MS Dhoni के New Hairstyle ने इंटरनेट पर लगाई आग, वीडियो वायरल ODI World Cup में सर्वोच्च रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज ODI World Cup में सर्वाधिक मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तान ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड