ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की दो गलतियां और 1 बड़ा Masterstroke
दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
अद्यतन - Sep 25, 2023 1:53 pm

24 सितंबर को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने हराया और तीन मुकाबले की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस मैच में श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतकीय पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने भी बल्लेबाजी से उनका काफी अच्छा सपोर्ट दिया। यही वजह है कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 399 रन बनाए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया 217 रन पर ऑल आउट हो गई। आज हम आपको बताते हैं भारत की दो गलतियां और एक सबसे बड़ा मास्टरस्ट्रोक जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में किया।
3- गलती- श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने महत्वपूर्ण समय में अपनी पारी को किया धीरे

भारत की ओर से श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल दूसरे वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्हीं की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 399 रनों का आंकड़ा बनाया।
हालांकि 20 से 28 ओवर्स तक भारत ने मात्र 40 रन ही बनाए और उनका रन रेट थोड़ा नीचे आ गया। गिल ने 27 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली जबकि अय्यर ने भी उस समय धीमा क्रिकेट खेला।
अगर उस समय इन दोनों खिलाड़ियों ने थोड़ा तेज क्रिकेट खेल होता तो शायद भारत 400 रनों का आंकड़ा आराम से पार कर लेता।