22 मार्च, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - Mar 22, 2025 4:57 pm

1) रोहित शर्मा का आईपीएल में कैसा रहा है प्रदर्शन? हिटमैन ने ठोके हैं कुल इतने शतक
रोहित शर्मा ने आईपीएल में कुल 257 मैच खेले हैं जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने 29.72 के औसत और 131 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं। यही नहीं उनके नाम 43 अर्धशतक और दो शतक भी है। रोहित शर्मा ने गेंदबाजी से भी अपनी छाप छोड़ी है और 15 विकेट झटके हैं।
2) “उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा”- विराट के साथ अपने बैटल को लेकर चक्रवर्ती ने दिया बड़ा बयान
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार 22 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। कोलकाता की स्पिन गेंदबाजी जोड़ी वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन पर एक बार फिर सभी की निगाहें होंगी क्योंकि कोलकाता अपने खिताब को डिफेंड करने के लिए शानदार शुरुआत करना चाहेगी। आईपीएल 2025 के पहले मैच से पहले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि, वह सीजन के पहले मैच में विराट कोहली के खिलाफ मुकाबले के लिए उत्साहित हैं। नेशनल टीम में वापसी के बाद से ही शानदार फॉर्म में चल रहे वरुण का आत्मविश्वास काफी ऊंचा होगा।
4) IPL 2025: बारिश की वजह से नहीं हो पाया KKR और RCB का प्रैक्टिस सेशन, अब मैच पर साया
आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले शुरुआती मुकाबले से एक शाम पहले लगातार बूंदाबांदी के कारण ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का अभ्यास सत्र समय से पहले ही समाप्त हो गया। टीमों का अभ्यास निर्धारित समय शाम पांच बजे शुरू हुआ, लेकिन शाम छह बजे के आसपास बारिश शुरू हो गई।
5) IPL में एमएस धोनी का कैसा है प्रदर्शन? 250 से ज्यादा ठोके हैं छक्के
आईपीएल 2025 का बहुचर्चित मुकाबला 23 मार्च को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं और इसके चलते ही फैंस एक धमाकेदार मुकाबला देखने का इंतजार कर रहे हैं। इस मैच में सबकी नजरें भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी रहने वाली है, जो शायद इस साल अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं। एमएस धोनी ने आईपीएल करियर में अब तक 264 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 39.13 की औसत, 137.54 की स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 363 चौके और 252 छक्के लगाए हैं।
6) IPL 2025: सुपर ओवर को लेकर भी आया नया नियम, 60 मिनट के अंदर नहीं खत्म हुआ मैच तो ऐसे होगा फैसला
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में क्रिकेट फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं। लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, जहां फैंस फिर से रोमांचक मुकाबले की उम्मीद लगाए बैठे हैं। आईपीएल में अभी तक कई बार सुपर ओवर भी खेले जा चुके हैं। सुपर ओवर तब खेले जाते हैं जब दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो जाता है। ऐसे में मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर के तहत एक-एक ओवर खेला जाता है। लेकिन IPL 2025 के लिए सुपर ओवर के नियम में कुछ बदलाव हुए हैं।
7) वसीम जाफर ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के विजेताओं को लेकर कर दी भविष्यवाणी, इन दो युवाओं पर लगाया दांव
आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब महज कुछ घंटो का समय रह गया है, इससे पहले पूर्व क्रिकेटरों का टूर्नामेंट को लेकर भविष्यवाणी करने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर ने 18वें सीजन में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को लेकर अपनी बोल्ड भविष्यवाणी कर दी है। वसीम जाफर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बार ऑरेंज कैप के लिए साई सुदर्शन को तो पर्पल कैप के लिए अर्शदीप सिंह को दावेदार बताया है। साई गुजरात जाएंट्स का हिस्सा हैं तो अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। इस जोड़ी की भिड़ंत 25 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी।
8) रोहित शर्मा की तरह बैटिंग करना विराट कोहली के लिए मुश्किल, जानें पूर्व कप्तान ने क्यों कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली के पास किसी भी युवा टी20 स्टार की तरह बेहतर स्ट्राइक-रेट से रन बनाने की कला है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम का कॉम्बिनेशन ऐसा है कि उन्हें बिना जोखिम के बड़ा स्कोर खड़ा करने पर ध्यान देना होगा। ऑस्ट्रेलिया को 2021 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले फिंच ने कहा कि रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी लगातार अधिक जोखिम भरा क्रिकेट खेल रहे हैं और इसकी एक खामी प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। कोहली हालांकि 2023 में 140 और 2024 में 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाकर धीमी बल्लेबाजी करने का मिथक तोड़ने में सफल रहे हैं।
9) वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री कैसे सुलझा पाएगी टीमें? तरकश में तैयार कर रहे हैं नई गेंदें
वरुण चक्रवर्ती (33 वर्ष) ने प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘सबसे अहम चीज निरंतरता पर काम करना है जो महारत हासिल करने के लिए सबसे मुश्किल चीज है और मैं इसे हासिल करने के लिए लगातार काम कर रहा हूं। और साथ ही मैं कुछ अन्य गेंदों पर भी काम कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि आने वाले मैचों में मैं इनका इस्तेमाल करके अच्छा प्रदर्शन करूंगा।’’ मौजूदा चैंपियन केकेआर शनिवार को यहां ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत करेगी।