27 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

27 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)
Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)

1. विराट कोहली ने विशाल जायसवाल को दिया खास तोहफा, विजय हजारे में मिला यादगार पल

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले के बाद एक बेहद खास पल देखने को मिला। इस मैच में गुजरात के युवा बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल को भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने साइन की हुई मैच बॉल भेंट की। यह सम्मान उन्हें इसलिए मिला क्योंकि उन्होंने इसी मुकाबले में विराट कोहली का अहम विकेट लिया था। यह मैच 26 दिसंबर को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-1 पर खेला गया।

2. गौतम गंभीर की सलाह से हुआ था ट्रैविस हेड का शिकार, वैभव अरोड़ा ने खोला IPL 2024 फाइनल का राज

क्रिकट्रैकर के साथ एक खास बातचीत में वैभव अरोड़ा ने बताया कि जब उन्हें पहली बार KKR ने खरीदा, तो टीम मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ ने उनका और उनके परिवार का दिल से स्वागत किया। उन्होंने बताया कि टीम के सीईओ वेंकी मैसूर, अभिषेक नायर और तत्कालीन कोच ब्रेंडन मैकुलम ने खुद उन्हें मैसेज कर बधाई दी थी, जिससे उन्हें अपनापन महसूस हुआ।

इस पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि टीम के मेंटर गौतम गंभीर की सलाह ने उनकी बहुत मदद की। गंभीर ने उनसे कहा था कि अपनी ताकत पर भरोसा रखो, गेंद को स्विंग कराओ और शुरुआत में विकेट लेने की कोशिश करो। रन पड़ भी जाएं तो चिंता मत करो, बस अटैक करते रहो। वैभव ने इसी योजना पर काम किया और उन्हें सफलता मिली।

3. ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप तैयारियों को बड़ा झटका, जारी BBL में चोटिल हुए टिम डेविड

ऑस्ट्रेलिया की आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड बिग बैश लीग (BBL) के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए हैं। इस चोट के कारण भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

टिम डेविड को यह चोट पर्थ स्टेडियम में होबार्ट हरिकेन्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेले गए मुकाबले में लगी। वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और तेजी से रन बना रहे थे। 29 वर्षीय डेविड 28 गेंदों में 42 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी दूसरे रन के लिए दौड़ते समय उन्हें अचानक दर्द महसूस हुआ। उन्होंने तुरंत इशारा किया कि उन्हें परेशानी हो रही है। मैदान पर प्राथमिक उपचार के बाद भी वह खेल जारी नहीं रख सके और ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर मैदान से बाहर चले गए।

4. WTC 2025-27 Points Table: इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जीत के बाद कुछ ऐसा है पाॅइंट्स टेबल का हाल

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज के चौथे मैच के बाद WTC पाॅइंट्स टेबल का हाल

पोजिशन टीम मैच जीते हारे ड्राॅ कोई परिणाम नहीं पाॅइंट्स कटौती पाॅइंट्स प्रतिशत (%)*
1 ऑस्ट्रेलिया 7 6 1 0 0 72 0 85.71
2 न्यूजीलैंड 3 2 0 1 0 36 0 77.78
3 साउथ अफ्रीका 4 3 1 0 0 16 0 75.00
4 श्रीलंका 2 1 0 1 0 12 0 66.67
5 पाकिस्तान 2 1 1 0 0 52 0 50.00
6 भारत 9 4 4 1 0 4 0 48.15
7 इंग्लैंड  9 3 5 1 0 26 2 35.19
8 बांग्लादेश 2 0 1 1 0 4 0 16.67
9 वेस्टइंडीज 8 0 7 1 0 4 0 4.17

5. सलमान खान के 60वें जन्मदिन में एमएस धोनी की धमाकेदार एंट्री, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के 60वें जन्मदिन समारोह में नजर आए। यह भव्य पार्टी सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस पर आयोजित की गई थी। 27 दिसंबर को सलमान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया, जिसमें उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ कई बड़े बॉलीवुड सितारे शामिल हुए।

6. Ashes 2025-26: 14 साल बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में जीता एशेज टेस्ट मैच, मेलबर्न में 4 विकेट से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

आखिरकार इंग्लैंड क्रिकेट टीम का 14 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जारी एशेज टेस्ट सीरीज सीरीज के चौथे मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है। बता दें कि यह साल 2011 के बाद पहली बार है, जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में किसी एशेज टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है।

मुकाबले में इंग्लैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी के बाद, शानदार बल्लेबाजी के दम पर जीत दर्ज की। हालांकि, क्रिकेट फैंस के लिए यह मुकाबला कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि यह मैच दो दिन से भी कम समय में खत्म हो गया। मुकाबले के पहले ही दिन 20 विकेट गिरे, जो पिच से मिल रही तेज गेंदबाजों को मदद के बारे में साफ बताता है।

7. हर्षा भोगले ने 2025 के लिए अपनी टेस्ट टीम का किया चयन, लिस्ट में 4 भारतीय शामिल

जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर व क्रिकेट विश्लेषक हर्षा भोगले ने हाल में ही साल 2025 की अपनी बेस्ट टेस्ट क्रिकेट टीम का चयन किया है। साथ ही इस टीम में भोगले ने चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है, जो भारत के टेस्ट दबदबे को दर्शाती है।

हर्षा भोगले की 2025 की बेस्ट टेस्ट टीम: केएल राहुल, ट्रैविस हेड, शुभमन गिल, स्टीव स्मिथ, जो रूट, रविंद्र जाडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), मोहम्मद सिराज, साइमन हार्मर

8. बांग्लादेश प्रीमियर लीग से बड़ी खबर, मैच की शुरुआत से पहले अचानक मैदान पर गिरा कोच, चली गई जान

जारी बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में एक बड़ा हादसा हुआ है। सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ढाका कैपिटल्स और राजशाही वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाना था। इस मैच की शुरुआत से पहले अचानक ढाका कैपिटल्स के सहायक कोच महबूब अली जकी मैदान पर गिर पड़े। इसके बाद वहां मौजूद स्टाफ ने टीम स्टाफ और चिकित्सा कर्मियों ने सीपीआर दिया। महबूब अली जकी को एम्बुलेंस से तुरंत अल हरमैन अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

close whatsapp