तीन खिलाड़ी जिनको गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 से पहले कर सकता हैं रिलीज
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
अद्यतन - Nov 16, 2023 3:53 pm

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तमाम भारतीय फैंस यही चाहते हैं कि आगामी सीजन भी पिछले सीजन की तरह शानदार हो और उन्हें कई बेहतरीन मैच देखने को मिले।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पिछले सीजन में ऐसे कई खिलाड़ी थे जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन कुछ ऐसे भी थे जो अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले गुजरात टाइटंस तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकता हैं। आज हम आपको बताते हैं कौन हो सकते हैं वो 3 खिलाड़ी जिनको GT आगामी सीजन से पहले रिलीज कर सकता है?
1- शिवम मावी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने शिवम मावी को 6 करोड़ रुपए में खरीदा था। शिवम मावी ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि पिछले सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला।
गुजरात टाइटंस की ओर से मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और इसी वजह से शिवम मावी इस टूर्नामेंट में एक भी मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। चोटिल होने की वजह से युवा तेज गेंदबाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में भी हिस्सा नहीं ले पाए।
शिवम मावी की फिटनेस अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है और उन्हें आने वाले समय में अपनी चोट से उबरने में थोड़ा समय और लगेगा। गुजरात फ्रेंचाइजी के पास कई अच्छे तेज गेंदबाज हैं और यही वजह है कि मावी को आगामी सीजन से पहले रिलीज किया जा सकता है।