IPL 2026: पथुम निसांका बन सकते हैं तीन बड़ी टीमों की टॉप पसंद, ओपनिंग में मजबूती की तलाश

IPL 2026: पथुम निसांका बन सकते हैं तीन बड़ी टीमों की टॉप पसंद, ओपनिंग में मजबूती की तलाश

पथुम निसांका आईपीएल 2025 की नीलामी में बिक नहीं पाए थे।

Pathum Nissanka (Image Credit - Twitter X)
Pathum Nissanka (Image Credit – Twitter X)

श्रीलंका के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज पथुम निसांका आईपीएल 2026 की नीलामी में हॉट पिक बन सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में शतक के साथ यादगार पदार्पण करने वाले निसांका ने अब तक वनडे में 2700 से अधिक रन और टी20 में 2200 से ज्यादा रन बना चुके हैं। हाल ही में उन्होंने एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ शानदार 107 रन की पारी खेली और श्रीलंका के शीर्ष क्रम में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसके बावजूद निसांका अभी तक आईपीएल में नहीं खेले हैं। 2025 की नीलामी में उन्होंने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखी थी, लेकिन बिके नहीं। हालांकि, हालिया प्रदर्शन ने उनकी वैल्यू बढ़ा दी है। आईपीएल फ्रेंचाइजी लगातार ऐसे ओपनर्स की तलाश में रहती हैं जो दबाव में बल्लेबाजी कर सकें और अलग-अलग परिस्थितियों में टिके रह सकें। ऐसे में निसांका गंभीर बोली का केंद्र बन सकते हैं।

तीन प्रमुख टीमें जो आईपीएल 2026 में निसांका को अपनी टीम में शामिल करने पर विचार कर सकती हैं, वे हैं

1. मुंबई इंडियंस (MI):

मुंबई इंडियंस अपनी टीम में अनुभव और बैकअप ओपनिंग की तलाश में हो सकती है। रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन मुख्य ओपनिंग की भूमिका संभालेंगे, लेकिन निसांका टीम की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत कर सकते हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भरोसेमंद प्रदर्शन करते आए हैं और जरूरत पड़ने पर इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में भी काम आ सकते हैं।

2. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):

CSK का आईपीएल 2025 अभियान निराशाजनक रहा, विशेषकर उनके विदेशी ओपनर्स के कमजोर प्रदर्शन के कारण। डेवोन कॉनवे ने छह मैचों में सिर्फ 156 रन बनाए, जबकि रचिन रविंद्रा औसत 27.28 के साथ आठ मैचों में संघर्ष करते रहे। ऐसे में CSK एक भरोसेमंद ओपनर की तलाश में है, और निसांका उनके लिए आदर्श विकल्प हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि CSK ने पहले भी श्रीलंकाई खिलाड़ियों में निवेश किया है, जैसे मुथैया मुरलीधरन, नुवान कुलासेकरा, मथेधा पठिराना और माहिश ठीक्षणा।

3. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):

KKR के ओपनिंग विकल्प आईपीएल 2025 में कमजोर रहे। क्विंटन डी कॉक ने आठ मैचों में 152 रन बनाए, जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज ने पांच पारियों में केवल 74 रन बनाए। उनकी कमजोर फॉर्म के कारण टीम संभवत इनमें से एक या दोनों को रिलीज कर सकती है, जिससे विदेशी स्लॉट खुल जाएगा। इस स्थिति में निसांका KKR के लिए मजबूत विकल्प बन सकते हैं।

निसांका की स्थिरता, तेज स्ट्राइक रेट और ओपनिंग की क्षमता उन्हें आईपीएल 2026 में फ्रेंचाइजियों के लिए आकर्षक विकल्प बनाती है।

close whatsapp