5 बार जब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ एकतरफा
आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच बार के बारे में जब भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला एकतरफा रहा।
अद्यतन - सितम्बर 12, 2023 6:22 अपराह्न
5- एशिया कप 2008- भारत ने इस मैच को छह विकेट और 47 गेंदें रहते जीता

एशिया कप 2008 में इन दोनों टीमों के बीच कराची में मैच खेला गया था। उस समय के पाकिस्तान टीम के कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट होकर 299 रन बनाए।
शोएब मलिक ने उस मुकाबले में 125 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि यूनुस खान ने 59 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और गौतम गंभीर 9 रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और इस मैच को अपने नाम किया। वीरेंद्र सहवाग ने इस मैच में 119 रन बनाए जबकि सुरेश रैना ने 84 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। युवराज सिंह ने 48 रनों का योगदान दिया जबकि धोनी ने 26 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने इस मुकाबले को 6 विकेट रहते हासिल कर लिया।