धनश्री वर्मा ने टीवी पर लगाया डांस का तड़का, तो युजी चहल का दिमाग भड़का - क्रिकट्रैकर हिंदी

धनश्री वर्मा ने टीवी पर लगाया डांस का तड़का, तो युजी चहल का दिमाग भड़का

युजवेंद्र चहल इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal. (Image Source: Instagram)
Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal. (Image Source: Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की कोरियोग्राफर वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने हाल ही में सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में वाइल्डकार्ड एंट्री की।

सोनी टीवी के इस पॉपुलर रियलिटी शो के जज डायरेक्टर-प्रोडूसर फराह खान, एक्टर अरशद वारसी और मॉडल-एक्ट्रेस मलायका अरोड़ा है। धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने ‘झलक दिखला जा’ शो में शानदार एंट्री की और अपने धमाकेदार प्रदर्शन के लिए जमकर तारीफें बटोरी और यहां तक कि इस खूबसूरत कोरियोग्राफर के खिताब जीतने की भी काफी संभावनाएं बताई जा रही है।

झलक दिखला जा शो में जादू बिखेर रही हैं Dhanashree Verma

इस बीच, धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इस डांस रियलिटी शो में हिस्सा लेने को लेकर उनके क्रिकेटर हस्बैंड युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के रिएक्शन का खुलासा किया है। धनश्री ने कहा कि चहल बहुत सपोर्टिव हैं और उन्होंने खुद उन्हें शो में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा वह एक-दूसरे को काफी अच्छे से समझते हैं, और एक-दूसरे को सपोर्ट भी करते हैं।

यहां पढ़िए: जब ऑस्ट्रेलिया में भारतीय फैंस ही बन गए थे रोहित शर्मा के दुश्मन! पूर्व क्रिकेटर ने याद किया हैरान कर देने वाला किस्सा

धनाश्री वर्मा ने ईटाइम्स को बताया: “युजवेंद्र बहुत सपोर्टिव हैं और उन्होंने कहा कि आप जाओ और शो में अच्छा प्रदर्शन करो। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं बेस्ट हूं और मुझे शो में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। हम दोनों एक-दूसरे का बहुत सपोर्ट करते हैं।”

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं Yuzvendra Chahal

आपको बता दें, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे और अक्सर एक-दूसरे का सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में, चहल को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं चुना गया tथा, जिसके लिए धनश्री ने अपने पति के सपोर्ट में इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, क्योंकि उनसे पहले कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को मौका दिया जा रहा है। वह शायद इस समय कंधे की चोट से उबार हैं, और शायद इस कारण वह राष्ट्रीय चयन के लिए उपलब्ध न हो।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?