PAK vs SL: पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में 3-0 से किया श्रीलंका का सफाया, तीसरे मैच को 6 विकेट से किया नाम
मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली।
अद्यतन - Nov 16, 2025 10:55 pm

श्रीलंका क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर है। तो वहीं, आज 16 नवंबर रविवार को दोनों टीमों के बीच जारी वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है।
साथ ही इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेहमान श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा-साफ कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 212 रनों का लक्ष्य, पाकिस्तान के सामने जीत के लिए रखा, जिसे बाद में पाक टीम ने 4 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज व पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान 61* और हुसैन तलत 42* रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, तीसरे वनडे मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो मेजबान पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका पाकिस्तान की कमाल की गेंदबाजी के सामने 45.2 ओवरों में महज 211 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए सदीरा समरविक्रमा ने 48 रनों की बेस्ट पारी खेली। इसके अलावा अन्य कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
तो वहीं, मेजबान पाकिस्तान की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो मोहम्मद वसीम जूनियर को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। इसके अलावा हारिस रउफ व फैसल अकरम को 2-2 विकेट मिले। साथ ही शाहीन अफरीदी व फहीम अशरफ को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, पाकिस्तान ने श्रीलंका से मिले 212 रनों के आसान लक्ष्य को 44.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। पाक टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने 55 रनों की शानदार पारी खेली, तो बाबर आजम ने 34 रनों का योगदान दिया। तो वहीं, अंत में मोहम्मद रिजवान 61* और हुसैन तलत 42* रन बनाकर नाबाद रहे और टीम की 6 विकेट से जीत सुनिश्चित की।