IND vs SA 2025: दोष खिलाड़ियों का नहीं, मॉडर्न क्रिकेट की तकनीक का है! - ईडन टेस्ट में हार पर बोले केविन पीटरसन

IND vs SA 2025: दोष खिलाड़ियों का नहीं, मॉडर्न क्रिकेट की तकनीक का है! – ईडन टेस्ट में हार पर बोले केविन पीटरसन

कोलकाता टेस्ट में भारत की करारी हार के बाद पीटरसन ने तकनीक बदलने की जरूरत बताई, जबकि माइकल वॉन ने पिच तैयारियों पर सवाल उठाए

Eden Gardens (Image credit - Twitter X)
Eden Gardens (Image credit – Twitter X)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम तीन दिनों के अंदर हार गई। इस हार को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी राय रखी, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने एक अलग ही दृष्टिकोण पेश किया।

उनका कहना है कि इस हार के लिए भारतीय खिलाड़ियों को दोष नहीं देना चाहिए, बल्कि आधुनिक बल्लेबाजी तकनीकों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए।

पीटरसन ने आधुनिक बल्लेबाजों की तकनीक को भारत की हार का कारण बताया

पीटरसन ने कहा कि आज के बल्लेबाज बचपन से ही बड़े शॉट खेलने, स्विच-हिट और टी20 शैली की बैटिंग सीखते हैं। वे लंबी बल्लेबाजी करने, पारी बनाने और मुश्किल परिस्थितियों में टिककर खेलने की कला नहीं सीख पाते। उनके अनुसार, यह बदलाव सिर्फ खिलाड़ियों की गलती नहीं है, बल्कि क्रिकेट की दुनिया में टी20 लीगों और आर्थिक आकर्षण ने टेस्ट क्रिकेट की बुनियादी तकनीकों को पीछे धकेल दिया है।

कोलकाता टेस्ट की बात करें तो तीसरे दिन भारत को सिर्फ 124 रन का लक्ष्य मिला था। लेकिन दिन-तीन की टर्न लेती पिच पर भारतीय बल्लेबाज एक-एक कर टूटते गए। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर और उनके साथियों ने भारतीय बल्लेबाजी की कमजोरियों को उजागर कर दिया। पूरी टीम मात्र 93 रन पर सिमट गई।

यह टेस्ट इतिहास में भारत का दूसरा सबसे कम लक्ष्य है, जिसे वे हासिल नहीं कर पाए। केवल वॉशिंगटन सुंदर ने 92 गेंदों पर 31 रन बनाकर थोड़ी कोशिश दिखाई, लेकिन बाकी बल्लेबाज परिस्थितियों से जूझते नजर आए।

पीटरसन ने आगे कहा कि खिलाड़ियों को दोष देना गलत है, क्योंकि आज क्रिकेट की प्राथमिकताएँ बदल चुकी हैं अब खेल में तेज रोशनी, ऊँची पैसों की बोली और निवेशकों के हित ज्यादा अहम हो गए हैं। ऐसे में धैर्य और तकनीक जैसी टेस्ट क्रिकेट की मूल बातें पीछे छूट जाती हैं।

दूसरी ओर, इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत की आलोचना करते हुए कहा कि यदि आप ऐसी पिच तैयार करते हैं, तो हार के लिए तैयार भी रहना चाहिए। उनके अनुसार, भारत ने स्पिनर-फ्रेंडली पिच बनाकर खुद को मुश्किल में डाल दिया और दक्षिण अफ्रीका, जो मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन है, ने इसका पूरा फायदा उठाया।

दक्षिण अफ्रीका अब दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp