IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में पडिक्कल से पहले सरफराज खान को मिलना चाहिए मौका- आकाश चोपड़ा
चोट की वजह से केएल राहुल तीसरे टेस्ट मैच से हुए बाहर।
अद्यतन - Feb 14, 2024 12:30 pm

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को लगता है कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल से पहले सरफराज खान को खिलाना चाहिए। पांच मैचों की सीरीज का महत्वपूर्ण तीसरा मैच गुरुवार, 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर को बचे हुए मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया और केएल राहुल भी चोट की वजह से तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए। ऐसे में सरफराज या पडिक्कल में से किसी एक के डेब्यू की उम्मीद है।
अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने स्वीकार किया कि पडिक्कल हाल ही में शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि, उन्होंने तर्क दिया कि सरफराज को कर्नाटक के बल्लेबाज (देवदत्त पडीक्कल) से पहले प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
तीसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान को मिलना चाहिए मौका- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “सरफराज या देवदत्त पडिक्कल में से कोई एक अपना डेब्यू करेगा। सवाल का सीधा सा जवाब यह है कि सरफराज ही होना चाहिए क्योंकि वह काफी लंबे समय से रन बना रहे हैं। ऐसा नहीं है कि देवदत्त पडिक्कल लंबे समय से रन नहीं बना रहे हैं।”
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “अगर आप इस सीजन को अलग से देखें, तो देवदत्त पडिक्कल से बेहतर फॉर्म में कोई नहीं है। किसी को मौका देने का यह सही समय है, लेकिन सरफराज उनसे पहले टीम में आ गए थे, जैसे रजत पाटीदार पहले आए थे। आपने पहले पाटीदार को मौका दिया। इसलिए इस मैच में सरफराज को खिलाना आपका कर्तव्य है।”
सरफराज ने 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 69.85 की शानदार औसत से 3912 रन बनाए हैं। पडिक्कल का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है, उन्होंने इस साल 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 44.54 की औसत से 2227 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक भी शामिल हैं।