'हम अमीर परिवार नहीं थे' टी20 वर्ल्ड कप से पहले एबी डिविलियर्स के साथ बातचीत करते हुए बाबर आजम  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हम अमीर परिवार नहीं थे’ टी20 वर्ल्ड कप से पहले एबी डिविलियर्स के साथ बातचीत करते हुए बाबर आजम 

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले हैं बाबर आजम

Babar Azam (Image Credit- Twitter X)
Babar Azam (Image Credit- Twitter X)

T20 World Cup 2024 के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के साथ एक उत्साहित बातचीत करते हुए नजर आए हैं। गौरतलब है कि इस बार मल्टीनेशन टूर्नामेंट में बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले हैं।

तो वहीं इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टीम के साथ अपनी जर्नी और क्रिकेट यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही पिछले वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन एक बार फिर से वह पाकिस्तान टीम की कमान संभालने के लिए एकदम तैयार हैं।

बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले एबी डिविलियर्स के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बाबर आजम ने कहा- मेरे क्रिकेट करियर में मेरे परिवार ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है, क्योंकि जब मैंने शुरुआत की थी तो मेरे पास बहुत सारा पैसा नहीं था। हम अमीर परिवार नहीं थे।

जब मैंने क्रिकेट की शुरुआत की थी, तो मैं राज्य क्रिकेट खेलता था और हर शनिवार की रात टेप बाॅल और टेनिस बाॅल क्रिकेट खेलता था। इसके बाद मैंने अपने पिता से कहा कि मैं पेशेवर क्रिकेट शुरू करना चाहता हूं, तो उन्होंने कहा ठीक है, ऐसा करते हैं। लेकिन जब मैंने पेशेवर क्रिकेट की शुरुआत की थी, तो यह बहुत कठिन था।

बाबर ने आगे कहा- फिलहाल मैं बस अपने खेल का आनंद ले रहा हूं, और अपने खेल को एन्जाॅय कर रहा हूं। मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है, और हां हम टी20 वर्ल्ड कप के लिए जा रहे हैं, और टीम से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। आत्मविश्वास बहुत ऊंचा है, और हमारे पास एक अच्छी टीम है और कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं। टीम वर्ल्ड कप के लिए काफी उत्साहित है।

close whatsapp