पर्थ में डेविड वॉर्नर की सेंचुरी के बाद वाइफ कैंडिस ने पोस्ट कर आलोचकों को दिया करारा जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

पर्थ में डेविड वॉर्नर की सेंचुरी के बाद वाइफ कैंडिस ने पोस्ट कर आलोचकों को दिया करारा जवाब

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है।

David Warner (Photo Source: Getty Images)
David Warner (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी ने कंगारू टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 126 रनों की पार्टनरशिप की।

उस्मान ख्वाजा अर्धशतक बनाने से चूक गए और 41 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन डेविड वॉर्नर ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 211 गेंदों में 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 164 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके इस पारी के बाद वाइफ कैंडिस वॉर्नर ने क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया।

उन्होंने साइलेंट इमोजी के साथ डेविड वॉर्नर के शतक लगाने की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को देखते हुए फैन्स अनुमान लगा रहे हैं कि उन्होंने वॉर्नर की आलोचना करने वालों को चुप रहने का मैसेज दिया है।

यहां देखें कैंडिस वॉर्नर की पोस्ट

पहले दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा

पहले दिन के खेल की बात करें तो कंगारू टीम ने 84 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 346 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक मिचेल मार्श 31 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15* रन और एलेक्स केरी 32 गेंदों में 1 चौके की मदद से 14* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

इससे पहले डेविड वॉर्नर पहले दिन की खेल के सुर्खियों में रहे। उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए 211 गेंदों में 164 रनों की बहुमूल्य पारी खेली, जिसमें 16 चौके और चार छक्के शामिल रहे। मार्नस लाबुशेन सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए। वहीं स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी नहीं खेल सके। स्मिथ ने 60 गेंदों में 31 रन बनाए, जबकि हेड ने 53 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली।

पाकिस्तान की ओर से आमिर जमाल 12 ओवर्स में 63 रन देकर 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ और खुर्रम शहजाद को एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें-  श्रीसंत के सबसे बड़े दुश्मन ने दिया बाबर आजम को लेकर हैरान करने वाला बयान, कहा- “जब वो संन्यास लेंगे तब…..

close whatsapp