क्रिकेट से दूर विदेश में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ले रहे हैं जायकेदार खाने के मजे, तस्वीरें आई सामने
काफी दिनों से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं मोहम्मद शमी।
अद्यतन - Aug 8, 2023 7:41 pm

इस समय टीम इंडिया के पास मोहम्मद शमी सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जो भारतीय टीम का काफी समय से हिस्सा है। वहीं इस समय ये खिलाड़ी क्रिकेट से दूर चल रहा है और ज्यादा से ज्यादा समय खुद को दे रहा है। इस बीच इंस्टा पर शमी अपने फैन्स के साथ हर अपडेट शेयर कर रहे हैं और इसी इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी नई यात्रा की जानकारी दी है।
क्यों वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए थे मोहम्मद शमी?
तेज गेंदबाजों को अपनी बॉडी को काफी ज्यादा रेस्ट चाहिए होता है, दूसरी ओर शमी काफी समय से क्रिकेट खेल रहे थे। ऐसे में WTC 2023 फाइनल के बाद शमी ने आराम मांगा था और इसी कारण के चलते वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने नहीं गए थे। जिसके बाद अब वो एशिया कप के दौरान टीम इंडिया के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं और ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल किया जा सकता है।
मोहम्मद शमी हैं टीम इंडिया के सबसे बड़े FOODIE
*काफी दिनों से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं मोहम्मद शमी।
*इस बीच दुबई घूमने गया है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी।
*सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने फैन्स को दी अपडेट।
*दुबई में जायकेदार खाने के मजे ले रहे हैं अब शमी।
इंस्टा स्टोरी के जरिए ये तस्वीर अपडेट की है शमी ने

ये तेज गेंदबाज अपनी फिटनेस का भी रखता है पूरा ध्यान
भले ही शमी इन दिनों क्रिकेट ना खेल रहे हो, लेकिन रफ्तार का ये सौदागर अपनी फिटनेस का काफी ज्यादा ध्यान रखता है। जहां शमी आए दिन इंस्टाग्राम पर GYM वर्कआउट के वीडियो शेयर करते रहते हैं, जहां वो काफी ज्यादा वजन उठाते हुए नजर आते हैं। समय के साथ-साथ शमी ने अपने आप को भी बदला है और लंबे समय तक क्रिकेट खेलते रहे इसलिए वो GYM में भी ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं।