मेरा उद्देश्य तीन साल बाद मिले मौके को भुनाना और आईपीएल में छलांग लगाना है: हनुमा विहारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेरा उद्देश्य तीन साल बाद मिले मौके को भुनाना और आईपीएल में छलांग लगाना है: हनुमा विहारी

IPL auction. (Photo Source: Twitter)
IPL auction. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2019 के शुरू होने में अभी एक माह का समय बाकी है। लेकिन फ्रेंचाइजी टीमों ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हनुमा विहारी का अंतिम आईपीएल सीजन 2015 का था। इसके बाद इस वर्ष के सीजन के लिए हुई नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें दो करोड़ में खरीदा है। भारतीय टीम और घरेलू क्रिकेट में अपने तमाम प्रदर्शन के बावजूद हनुमा विहारी ने आईपीएल टीमों का ध्यान खींचने में कामयाब नहीं हो सके हैं। विहारी ने दो आईपीएल सीजन 2013 और 2015 में अपना प्रदर्शन किया है। अपने घरेलू प्रदर्शन के बाद उन्हेंं अंतरराष्ट्रीय काल किया गया है।

दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ में खरीदा है

उनके प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2019 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्होंने मिडिल आर्डर के रूप में बल्लेबाजी के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। हनुमा विहारी ने भारत के लिए दो विदेशी दौरे में शामिल किया गया है। इसके बाद उन्हें आईपीएल 2019 में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें अपनी उम्मीद के अनुरूप कीमत मिली है।

हमारा एक ही सपना है डीसी को खिताब दिलाना है

हनुमा विहारी ने कहा कि मैं किसी तरह का दबाव नहीं महसूस कर रहा हूं। यह मेरे लिए अपना टैलेंट दिखाने का अच्छा मौका है। हनुमा विहारी ने क्रिकेट कन्ट्री डॉट कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि इन तीन वर्षों में प्रदर्शन करके अच्छा क्रिकेटर बन गया है। उन्होंने बताया कि मेरा उद्देश्य दिल्ली कैपिटल्स को जिताने में सहयोग देना है। वास्तव में हमारा सपना हमारी टीम का आईपीएल खिताब जीतना है।

श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग के अनुभवों का लाभ मिलेगा

उन्होंने कहा कि इस बार नये नाम से नयी उम्मीद है। मालूम हो कि इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने अपना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स से बदलकर नया नाम रखा है। उन्होंने कहा कि विहारी को युवा नेतृत्व श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग का विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के अनुभव का लाभ मिलेगा।

धवन,पंत,इंग्राम कोलिन मुनरो भी हैं टीम में

वास्तव में रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर का लाभ मिलेगा और उनकी टीम के खिताब जीतने के अवसर हैं। हनुमा विहारी में इससे पहले आईपीएल के 22 मैचों में 280 रन बनाये हैं। वह पहले सनराइजर्स हैदराबाद में थे। दिल्ली कैपिटल्स में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत, कोलिन इंग्राम ओर कोनिल मुनरो भी शामिल हैं।

close whatsapp