राशिद खान ने चीते के जैसे लपका एडेन मार्करम का कैच; मिलने चाहिए 100 में से 110 नंबर

राशिद खान ने चीते के जैसे लपका एडेन मार्करम का कैच; करामाती खान का जादू देख दंग रह जाएंगे आप

राशिद खान ने शानदार डाइव लगाकर हैरतअंगेज कैच पकड़ा।

GT vs SRH, IPL 2024 (Photo Source X) (1)
GT vs SRH, IPL 2024 (Photo Source X) (1)

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस और अपने पिछले मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। सुपर संडे के पहले मैच में हैदराबाद की टीम अपने पिछले फॉर्म को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आईपीएल के 17वें सीजन के पहले मैच में हैदराबाद को कोलकाता के हाथों 4 रन से मात मिली थी तो वहीं अपने दूसरे मैच में हैदराबाद ने वापसी करते हुए 5 बार की चैंपियन मुंबई के सामने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 20 ओवर 277 रन बना डाले और मुंबई को 31 रनों से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की।

वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम अपने घर पर जीत दर्ज करने की हर हाल में कोशिश करेगी। गुजरात की बात करे तो पहले मैच में मुंबई को 6 रनों से हराने के बाद दूसरे मैच में मजबूत चेन्नई के हाथों 63 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच की बात करें तो SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन अपनी पुरानी पारी को दोहरा नहीं सके।

SRH ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़ें को पार नहीं कर सका। टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी। पहले मयंक अग्रवाल 16 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद ट्रेविस हेड को नूर अहमद ने अपनी फिरकी में फंसाया और गुजरात के सर से बड़ा खतरा टला।

राशिद खान के कैच की हो रही तारीफ

हालांकि, हेड के बाद एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए पिच पर आए थे। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज आज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। हेनरिक क्लासेन 14वें ओवर में राशिद खान के खिलाफ क्लीन बोल्ड हो गए। हेनरिक क्लासेन गुजरात के खिलाफ मात्र 24 रन बना पाए। वहीं फिर उमेश यादव ने एडेन मार्करम को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

15वें ओवर की चौथी गेंद उमेश यादव ने स्लोवर वन डाली थी। एडेन मार्करम ने गेंद को लॉंग ऑन की तरफ उड़ाकर मारा। लेकिन राशिद खान ने शानदार डाइव लगाकर हैरतअंगेज कैच पकड़ा। कैच काफी मुश्किल था, लेकिन शायद इसलिए राशिद को करामाती खान बोलते हैं। मार्करम 17 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद SRH के रनों की गति रुकी और टीम बड़ा स्कोर बोर्ड पर खड़ा नहीं कर पाई।

 

close whatsapp