कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की ये दोस्ती, शायद कुछ लोगों को पसंद ना आए
एक के बाद एक टीम इंडिया जीत रही है वर्ल्ड कप में मैच।
अद्यतन - Oct 30, 2023 6:34 pm

टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जमकर रन बना रहे हैं, जिसके बाद बाकी का काम गेंदबाज कर दे रहे हैं। एक ओर जहां विराट काफी समय के लिए टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, तो उनका रोहित शर्मा के साथ गजब का तालमेल देखने को मिलता है और टीम इंडिया के लिए काफी मददगार भी साबित हो रहा है।
कल विराट हुए फ्लॉप, तो रोहित का चला बल्ला
जी हां, कल इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए थे, जहां वो शन्यू पर आउट हो गए थे। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की पारी को संभाला था, कल हिटमैन ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 87 रनों का पारी खेली थी। उसके बाद सूर्यकुमार ने भी 49 रन बनाए थे, जिसकी मदद से टीम इंडिया ने 229 रन बनाए थे। लेकिन इंग्लैंड सिर्फ 129 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और भारतीय टीम ने 100 रन से ये मैच जीत लिया था।
Jai-Veeru जैसी जोड़ी है रोहित शर्मा-विराट कोहली की अब
*एक के बाद एक टीम इंडिया जीत रही है वर्ल्ड कप में मैच।
*हर मैच के बीच रोहित-विराट में दिखता है कमाल का तालमेल।
*कल के मैच में भी दोनों ने इशारे-इशारे में बनाया था खास प्लान।
*ICC ने खुद शेयर किया है दोनों खिलाड़ियों का ये वीडियो।
एक नजर विराट कोहली और रोहित शर्मा के वीडियो पर
शमी को रोकना काफी मुश्किल हो गया अब
जी हां, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 के शुरूआती मैचों में मौका नहीं मिला था, लेकिन उसके बाद भी ये गेंदबाज निराश नहीं हुआ था और अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। उसके बाद जैसे ही शमी को मौका मिला, उन्होंने टीम को निराश नहीं किया। जहां इस तेज गेंदबाज ने पहले कीवी टीम के खिलाफ 5 विकेट लिए, उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ शमी के खाते में 4 विकेट आए। ऐसे में अब शमी को अंतिम 11 से बाहर रखना रोहित के लिए आसान काम नहीं होगा।