एयरपोर्ट से बड़ी मुश्किल से बाहर निकले धोनी, भारी सुरक्षा ने फैन्स की भीड़ से बचाया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है CSK के पूर्व कप्तान का एक वीडियो।
अद्यतन - Mar 31, 2024 12:25 pm

मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक धोनी का क्रेज हर बार देखने को मिल जाता है, IPL 2024 में अभी तक इस क्रेज का नजारा कई बार देखने को मिला है। जहां मौका मिलने पर फैन्स माही को घेर लेते हैं और उनके साथ बस एक बार तस्वीर लेने चाहते हैं। वहीं अब CSK टीम के पूर्व कप्तान का एक नया वीडियो आया है, जिसमें उनकी दीवानगी अलग लेवल पर नजर आ रही है।
आज CSK टीम खेलेगी अपना तीसरा मैच
IPL 2024 में आज दो मैच खेले जाएंगे, पहला मैच SRH बनाम GT होगा। तो दूसरे मैच में चेन्नई टीम का सामना दिल्ली से होगा और फैन्स फिर से धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार करेंगे। अभी तक CSK टीम ने 2 मैच खेले हैं IPL 2024 में, जहां दोनों ही मैचों में टीम ने जीत अपने नाम की है। दूसरी ओर दिल्ली टीम ने भी अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में पंत की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अगर आज भी CSK के खिलाफ DC टीम हार जाती है, तो टीम अपनी हार की हैट्रिक लगा देगी।
धोनी का एयरपोर्ट से बाहर आना मुश्किल हो गया था
*सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है CSK के पूर्व कप्तान का एक वीडियो।
*इस वीडियो में धोनी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए आ रहे हैं नजर।
*इस दौरान भारी भीड़ के बीच काफी मुश्किल से बाहर निकले थे माही।
*भारी सुरक्षा के बीच थाला निकले थे बाहर, फैन्स लेना चाहते थे सेल्फी।
एक नजर धोनी के उस वायरल वीडियो पर डालते हैं
मुकाबले से पहले CHILL कर रहे हैं धोनी और सभी खिलाड़ी
दूसरे मैच के लिए कुछ इस प्रकार होगी संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमीत कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार
चेन्नई सुपर किंग्स
रूतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान