Cricket World News: IPL 2024 से आज की Evening न्यूज हेडलाइंस

April 15: Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

(Photo Source: IPL/BCCI)
(Photo Source: IPL/BCCI)

1) IPL 2024: MS Dhoni के छक्कों को देखकर भौचक्की रह गई थी नेपा धूपिया, वायरल वीडियो में हुआ खुलासा

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का बल्ला कल 14 अप्रैल को, आईपीएल 2024 के मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) मुकाबले में रंग में नजर आया। बता दें कि इस मैच में चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे धोनी ने चार गेंदों में 20* रनों की नाबाद पारी खेली। तो वहीं अपनी इस पारी के दौरान धोनी ने हार्दिक पांड्या द्वारा फेंके गए 20वें ओवर में लगातार 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। (पढ़ें पूरी खबर)

2) VIDEO: SRH के खिलाफ मैच से पहले स्पिन दिग्गज मुरलीधरन से बातचीत करते हुए नजर आए विराट कोहली

बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले की मेजबानी करने के लिए तैयार है। सोमवार, 15 अप्रैल को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2024 के 30वें मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले कई फैंस की निगाहें आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी होंगी। (पढ़ें पूरी खबर)

3) KKR टीम के रिंकू सिंह हैं SRK के परिवार का हिस्सा, इन तस्वीरों ने दिखाया दोनों के बीच का प्यार

IPL 2024 में राजस्थान टीम के बाद KKR टीम का जलवा देखने को मिल रहा है, जहां इस समय अय्यर की टीम अंक तालिका पर 2 नंबर पर मौजूद है और गजब का क्रिकेट खेल रही है। तो दूसरी ओर SRK यानी किंग खान टीम के हर मैच को देखने पहुंच रहे हैं, इस बीच उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ में। (पढ़ें पूरी खबर)

4) “मुझे अपना पासपोर्ट दो, मैं तुम्हारे वीजा के लिए….”- शिवम दुबे को अभी ही वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज भेजना चाहते हैं आकाश चोपड़ा

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने मौजूदा आईपीएल सीजन में शिवम दुबे के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने T20 WC 2024 के लिए भारतीय टीम में शिवम दुबे के चुने जाने की संभावनाओं पर एक बड़ा बयान दिया। अपने YouTube चैनल पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने दावा किया कि इस वक्त ऐसा कोई नहीं है जो दुबे को दुबे को नापसंद करता हो। (पढ़ें पूरी खबर)

5) “रोहित शर्मा को खरीदने के लिए जिंदगी दांव पर लगा दूंगी”- हिटमैन को लेकर प्रीति जिंटा का बयान

पंजाब किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने इस सीजन छह मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ दो में जीत मिली है और चार में हार का सामना पड़ा है। पंजाब के खराब प्रदर्शन के बीच टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने रोहित शर्मा को आईपीएल के अगले सीजन में टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) IPL 2024: “उस जैसा खिलाड़ी एक जनरेशन में एक ही होता है”- Matheesha Pathirana की तारीफ में ब्रेट ली ने कही बड़ी बात

IPL 2024: मुंबई इंडियंस को 20 रनों से पिछले मुकाबले में हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन की चौथी जीत दर्ज की। मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बोर्ड पर लगाए थे। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 105 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए MI 186 रन ही बना पाई थी। (पढ़ें पूरी खबर)

7) हार्दिक को चिढ़ाने का बनाया था जसप्रीत बुमराह ने प्लान, मैच के बाद माही के साथ किया खास काम

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम बड़ी मुश्किल से जीत की पटरी पर लौट थी, लेकिन चेन्नई ने फिर से इस टीम को पटरी से नीचे उतार दिया। जहां वानखेड़े के मैदान पर खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से मात दी, साथ ही इस दौरान एक बार फिर से धोनी का जलवा देखने को मिला और बुमराह भी उनके मुरीद हो गए। (पढ़ें पूरी खबर)

8) “बिल्कुल साधारण गेंदबाजी, साधारण कप्तानी”- हार्दिक पांड्या पर जमकर बरसे सुनील गावस्कर

IPL 2024 का 29वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 14 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान और प्लेयर बुरी तरह फेल रहे। हार्दिक की खराब कप्तानी को देख सुनील गावस्कर ने जमकर उनकी क्लास लगाई है। उन्होंने पांड्या की बॉलिंग और कप्तान को साधारण बताया है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) “एक प्लेयर को PinPoint करके तंग आ चुका हूं”- CSK से हारने के बाद हार्दिक के सपोर्ट में उतरे पोलार्ड

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए 2024 एक भूलने वाला सीजन है। टीम अब तक छह मैच खेल चुकी है, जिसमें से उन्हें सिर्फ दो में जीत और चार हार में हार का सामना करना पड़ा है। सीजन शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव किए, उन्होंने ऑल कैश डील के जरिए हार्दिक को गुजरात से ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल किया और फिर उन्हें कप्तान भी नियुक्त किया गया। (पढ़ें पूरी खबर)

10) छक्कों की बारिश करने से पहले, धोनी ने ‘ट्रॉफी’ के मंदिर में पहुंचकर लिया था आर्शीवाद

वानखेड़े में जो फैन्स CSK vs MI का मैच देखने पहुंचे थे, उनका पूरा पैसा वसूल हो गया। पहले इस मैच में धोनी ने छ्क्कों की हैट्रिक लगा दी थी, फिर फैन्स को हिटमैन का सुपर शो देखने को मिला है। वहीं इस बीच टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर माही से जुड़ा एक खास वीडियो पोस्ट किया गया था, जो आपको भी काफी ज्यादा पसंद आएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp