Cricket World News: IPL 2024 से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अप्रैल 19- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

(Photo Source: IPL/BCCI/X)
(Photo Source: IPL/BCCI/X)

1) IPL 2024: PBKS की ओर से आशुतोष शर्मा ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से जीता सभी का दिल लेकिन मैच को MI ने अपने नाम किया

आज यानी 18 अप्रैल को चंडीगढ़ में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शानदार मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पंजाब किंग्स की ओर से आशुतोष शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा लेकिन वो मेजबान को जीत दिलाने में नाकाम रहे। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2024 Latest Points Table: PBKS vs MI, मैच-33 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

IPL 2024 Latest Points Table: आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। मुंबई इंडियंस मैच से पहले 9वें स्थान पर थी, लेकिन टीम ने जीत के बाद दो पायदान की छलांग लगाई है। MI 7 मैचों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं पंजाब किंग्स एक पायदान नीचे खिसक कर 9वें स्थान पर आ गई है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) IPL 2024: जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी बनी PBKS के लिए विलन, MI के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज का ओवर रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

चंडीगढ़ में खेले गए आईपीएल 2024 के बेहतरीन मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके। बता दें, जसप्रीत बुमराह ने पंजाब किंग्स के खिलाफ कप्तान सैम करन, राइली रूसो और शशांक सिंह का विकेट अपने नाम किया। (पढ़ें पूरी खबर)

4) IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: PBKS vs MI, मैच-33 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। रोहित शर्मा ऑरेंज कैप की ताजा सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप की सूची में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं, और गेराल्ड कोएत्जी की टॉप-5 में एंट्री हुई है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) IPL 2024: एक नजर डालिए PBKS vs MI मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

आईपीएल 2024 में आज चंडीगढ़ में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने करीबी मुकाबले में पंजाब किंग्स को 9 रनों से हरा दिया। MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार यादव ने 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके जवाब में पंजाब की टीम 183 रन ही बना सकी। आशुतोष शर्मा ने पंजाब के लिए एक प्रभावशाली पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत के साथ मुंबई 2 अंकों के साथ अंकतालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) “वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं सूर्य भाऊ”- SKY की बल्लेबाजी पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

IPL 2024 का 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो अभी तक सही साबित होता हुआ नजर नहीं आया है। ईशान किशन को छोड़ दें तो मुंबई के बाकी सभी बल्लेबाजों ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा 25 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों में 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली। (पढ़ें पूरी खबर)

7) कुछ इस अंदाज में मनाया LSG ने अपने कप्तान का जन्मदिन, देखें वायरल फोटो

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) आज 18 अप्रैल को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। राहुल को उनके खास दिन पर क्रिकेट बिरादरी समेत चाहने वालों ने खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं। दूसरी ओर, राहुल के जन्मदिन पर उनकी एक खास फोटो को, उनकी आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर की है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) IPL 2024: एक बार फिर जसप्रीत बुमराह की घातक यॉर्कर ने स्टंप्स को किया चकनाचूर, PBKS के बल्लेबाज भी रह गए दंग

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला इस समय पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चंडीगढ़ में खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की ओर से टीम के बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। (पढ़ें पूरी खबर)

9) “IPL आपका टेस्ट लेता है, जब खेल…”- Hardik Pandya ने Trollers को आड़े हाथों लेते हुए दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस स्ट्रगल करते हुए नजर आ रही है, टीम पॉइंट्स टेबल में 6 मैचों में दो जीत और 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है। मुंबई इंडियंस आज (18 अप्रैल) मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स का सामना कर रही है। मुकाबले में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) PBKS के खिलाफ भी बल्ले से योगदान दे पाने में नाकामयब रहे। (पढ़ें पूरी खबर)

10) IPL 2024: हर्षल पटेल की गेंद पर रोहित शर्मा ने एक हाथ से जड़ा शानदार छक्का… तो हार्दिक पांड्या हुए खुशी से पागल ..!

आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुल्लांपुर में खेला जा रहा है। मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बोर्ड पर लगाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 78 रनों की पारी खेली, वहीं तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp