Asia Cup 2023: पांच खिलाड़ी जो प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड अपने नाम कर सकते हैं
आज हम आपको बताते हैं ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो एशिया कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड अपने नाम कर सकते हैं।
अद्यतन - सितम्बर 14, 2023 6:42 अपराह्न
4- शुभमन गिल

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। एशिया कप 2023 में भी अभी तक उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।
शुभमन गिल ने अभी तक चार पारियों में 154 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है। एशिया कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। इसके बाद नेपाल के खिलाफ उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा था।
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 स्टेज में भी उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 58 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी। अब फाइनल में भी तमाम भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि शुभमन गिल बड़ा स्कोर बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाए।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो