Asia Cup 2025: रोमांचक सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

Asia Cup 2025: रोमांचक सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

बांग्लादेश ने एक गेंद शेष रहते जीता मैच

Sri Lanka vs Bangladesh (Image Credit- Twitter X)
Sri Lanka vs Bangladesh (Image Credit- Twitter X)

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच जारी एशिया कप 2025 में सुपर फोर का पहला मैच खेला गया। बता दें कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने 4 विकेट से जीत हासिल की है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 169 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा। इसके बाद, बांग्लादेश ने 19.5 ओवरों में 6 विकेट रहते इस स्कोर को रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। बता दें कि यह बांग्लादेश द्वारा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया गया, अब तक का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है।

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, एशिया कप के सुपर फोर मैच नंबर 1 का हाल

मैच के बारे में विस्तार से बात करें, तो बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसके बाद, पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 168 रन बनाए। टीम के लिए हरफनमौला खिलाड़ी दसुन शनाका 64* रन बनाकर नाबाद रहे, तो विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने 34 रनों की शानदार पारी खेली।

दूसरी ओर, बांग्लादेश की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अनुभवी मुस्तफिजुर को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले। इसके अलावा मेंहदी हसन को 2 और तस्कीन अहमद को एक विकेट मिला।

इसके बाद, जब बांग्लादेश श्रीलंका से मिले 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को एक गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज सैफ हसन ने 61 रनों की शानदार पारी खेली, तो तौहीद हृदौय ने 58 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान लिटन दास ने 23 रनों का योगदान दिया। अंत में शमिम हुसैन 14* रन बनाकर नाबाद रहे।

श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी में दसुन शनाका और वानिंदु हसरंगा को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा नुवान तुषारा व दुशमंता चमीरा को 1-1 विकेट मिला।

close whatsapp