इंग्लैंड के खिलाफ दिनेश कार्तिक को नहीं मिली प्लेइंग XI में जगह, ट्विटर में तमाम लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के खिलाफ दिनेश कार्तिक को नहीं मिली प्लेइंग XI में जगह, ट्विटर में तमाम लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

दूसरे सेमीफाइनल की बात की जाए तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Rishabh Pant And Dinesh Karthik (Image Credit- Twitter)
Rishabh Pant And Dinesh Karthik (Image Credit- Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच ICC टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड ओवल में शुरू हो चुका है। तमाम प्रशंसक इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

इसी के साथ तमाम प्रशंसकों के मन में यही सवाल उठ रहा था कि सेमीफाइनल मैच में ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में किसको प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा, लेकिन रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को प्लेइंग XI में शामिल किया जिसके बाद तमाम भारतीय प्रशंसक मायूस हो गए।

बता दें, भारतीय टीम ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को पूरे टूर्नामेंट में प्लेइंग XI में शामिल किया गया था, उन्हें बस ग्रुप 12 स्टेज के जिंबाब्वे मुकाबले में आराम दिया गया था और उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया। अभी तक दोनों ही विकेटकीपर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे है।

दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग XI में शामिल करने के भारतीय टीम के फैसले पर ट्विटर में तमाम लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया:

बता दें, इस साल दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम की ओर से काफी शानदार प्रदर्शन किया है वहीं ऋषभ पंत का टी-20 प्रारूप में रिकॉर्ड काफी निराशाजनक रहा है। हालांकि तमाम भारतीय प्रशंसक यही उम्मीद करेंगे कि आज ऋषभ पंत बड़ा स्कोर बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए।

दूसरे सेमीफाइनल की बात की जाए तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव हुए हैं। डेविड मलान और मार्क वुड की जगह फिल सॉल्ट और क्रिस जॉर्डन को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए यह रही दोनों टीमें:

भारत:

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड:

जॉस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद

close whatsapp