Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अगस्त 11- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Tilak Varma, Litton Das-Shakib, Rohit-Pandya and Sammy. (Image Source: Getty Images)
Tilak Varma, Litton Das-Shakib, Rohit-Pandya and Sammy. (Image Source: Getty Images)

1. तिलक वर्मा अपनी डेब्यू सीरीज में विराट कोहली को पछाड़कर यह बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच मैचों की T20I सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का एक T20I सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट कोहली के नाम पांच मैचों की T20I सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 2020-21 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन अर्धशतकों की मदद से 231 रन बनाकर हासिल किया था। वहीं, तिलक वर्मा ने अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले तीन T20I मैचों के बाद 139 रन बनाए हैं, और वह आखिरी दो मैचों में कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

2. एशियाई खेलों 2023 से पहले इस पाकिस्तानी कोच ने दिया इस्तीफा

मार्क कोल्स ने व्यक्तिगत कारणों से पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट कोच और खिलाड़ी कोल्स, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए पाकिस्तान महिला टीम के साथ नहीं होंगे, जो 1 सितंबर को कराची में शुरू होने वाली है। मार्क कोल्स ने पहले 2017 से 2019 तक पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था, और फिर उन्हें इस साल अप्रैल में फिर से कोच नियुक्त किया गया था।

3. WI vs IND तीसरे T20I में तिलक वर्मा के 50 रन से चूकने के विवाद पर हैरान हैं हर्षा भोगले, एबी डिविलियर्स का जवाब हुआ वायरल

क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा वह इस बवाल से हैरान है कि कप्तान हार्दिक पांड्या के कारण तिलक वर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच मैचों की T20I सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक नहीं लगा पाए। हर्षा भोगले ने कहा अर्धशतक T20 क्रिकेट में कोई बहुत बहुत बड़ी उपलब्धि नहीं है, लेकिन अगर बात शतक की होती तो इसे एक उपलब्धि के तौर पर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा व्यक्तिगत उपलब्धियां इतनी महत्वपूर्ण नहीं होनी चाहिए, जिस पर दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने कहा किसी ने तो इस मुद्दे पर अपनी राय रखी, जिससे वह बहुत खुश हैं।

4. लिटन दास अभी भी ODI कप्तानी की रेस में हैं शामिल, BCB कर रहा है शाकिब अल हसन के फैसले का इंतजार

लिटन दास ने बांग्लादेश का पूर्णकालिक ODI कप्तान नियुक्त किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया है, जबकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को खेल के सभी प्रारूपों में कप्तान की भूमिका संभालने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है। एक BCB सूत्र ने कहा बोर्ड शाकिब के जवाब का इंतजार कर रहा, और अगर वह इनकार कर देता है, तो उन्हें अन्य विकल्पों की ओर देखना होगा, लेकिन अगले 2-3 दिनों में पूर्व ODI कप्तान तमीम इकबाल के रिप्लेसमेंट की घोषणा हो जाएगी। वहीं, लिटन दास ने कहा अगर उन्हें ODI कप्तान चुना जाता है, तो वह इस जिम्मेदारी को लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

5. ‘मैं थोड़ा हैरान था’- एशियाई खेलों 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह ना बना पाने पर शिखर धवन

अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा आगामी एशियाई खेलों 2023 के लिए टीम इंडिया में अपना नाम नहीं देखकर उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा था। शिखर धवन ने इस झटके को यह सोचकर स्वीकार किया कि शायद BCCI आगे की सोच रहा है। इस झटके के बावजूद, धवन भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. क्या Asia Cup और World Cup के लिए नंबर-4 बैटिंग पोजीशन है भारत की सबसे बड़ी समस्या? Rohit Sharma ने दिया जवाब

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि नंबर 4 टीम के लिए लंबे समय से एक मुद्दा रहा है। युवराज सिंह के बाद किसी ने भी इस भूमिका को अच्छे से नहीं संभाला है, इसलिए आज भी इस पोजीशन के लिए तलाश जारी है। रोहित शर्मा ने कहा आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए बहुत सारे विकल्प है, और वे देखेंगे कि टीम इंडिया के लिए सही संयोजन क्या है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. भारत के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे पर डैरेन सैमी ने कहा- ‘याद रखें कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कौन जीत रहा है’

भारत ने साल 2013 से कोई ICC खिताब नहीं जीता है, जिसके चलते टीम इंडिया की आए दिनों आलोचना की जाती है। अब वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी, जिन्होंने वेस्टइंडीज को 2012 और 2016 टी-20 वर्ल्ड कप दिलाया था, ने भी भारत की सबसे बड़ी दुखती नस पर वार किया है। डेरेन सैमी ने कहा भारत ने हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को इन वर्षों में तैयार किया है, लेकिन आपको यह भी याद रखना चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कौन जीत रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. एशिया कप से ठीक पहले रोहित और विराट के प्रदर्शन को लेकर सलमान बट ने दिया हैरान करने वाला बयान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का मानना है कि टीम इंडिया विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है। सलमान बट ने कहा कि भारत के पास एक से बढ़कर एक कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें अभी भी विराट, रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. टीम इंडिया की एशिया कप 2023 की जर्सी पर लिखा होगा “पाकिस्तान”, तस्वीर हुई वायरल

सोशल मीडिया पर इस समय एक तस्वीर वायरल हो रही है, जहां टीम इंडिया की एशिया कप 2023 की जर्सी पर “पाकिस्तान” लिखा हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, इंटरनेट पर वायरल हो रही भारत की जर्सी की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान लिखा होगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. New Zealand के खिलाफ 4 मैचों की T20I सीरीज के लिए इंग्लिश टीम की ओर खेलता हुआ नजर आएगा ये रफ्तार का सौदागर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैचों की T20I सीरीज और चार मैचों की ODI सीरीज की मेजबानी करने वाली है। 30 अगस्त से शुरू होने वाली T20I सीरीज के लिए सरे के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन नेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब साबित रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp